रोजगार मेले का आयोजन 14 दिसंबर 2023 को

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह 

रोजगार मेले का आयोजन 14 दिसंबर 2023 को

जिला सेवायोजन कार्यालय, रॉबर्ट्सगंज,सोनभद्र परिसर में होगा रोजगार मेला का आयोजन 

जिला सेवायोजना अधिकारी सोनभद्र ने अवगत कराया गया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय, सोनभद्र द्वारा जनपद के बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार देने के लिए दिनांक 14 दिसम्बर,2023 को प्रातः 10ः00 बजे से जिला सेवायोजन कार्यालय, रॉबर्ट्सगंज,सोनभद्र के परिसर में रोजगार मेला का आयोजन किया गया है।जिसमें निजी क्षेत्र की लगभग 06 कम्पनियां प्रतिभाग करेंगी जिसमें एल0 आई0 सी0, रावटर््सगंज, वज्र इण्डस्ट्रीज, रावर्ट्सगंज, वैभव इण्टरप्राइजेज, सुकृत, सोनभद्र, एडिको इण्डिया प्रा0 लि0, अहमदाबाद, शिवशक्ति प्रमोटर ग्रुप इण्डिया, वाराणसी एवं राॅयल इन्फील्ड, राबटर््सगंज, सोनभद्र इत्यादि कम्पनियों द्वारा विभिन्न पदों पर भर्तियां की जाएगी। समस्त इच्छुक एवं योग्य बेरोजगार अभ्यर्थी सेवायोजन की वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर जाकर भर्ती सम्बन्धी जानकारी प्राप्त कर सकते है। अभ्यर्थियों का साक्षात्कार नियोजकों द्वारा जिला सेवायोजन कार्यालय, खुशबू बाग नर्सरी रोड, जिला अस्पताल के सामने, लोढ़ी, राबटर््सगंज, सोनभद्र के परिसर में लिया जायेगा। यह रोजगार मेला पूर्णतः निःशुल्क है। इस हेतु कोई या़त्रा व्यय देय नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *