शेर मुहम्मद
सफल समाचार
खुखुंदू। खेत में खड़ंजा सड़क बनाने से मना करने पर मारपीट हो गई। इसमें एक युवक का बाया हाथ टूट गया। जबकि अन्य चार लोग घायल हो गए। सभी का स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज कराया गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए तहरीर दिया है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।
देवकली निवासी हरिकेवल गुप्ता का आरोप है कि खेत में एकतरफा खड़ंजा कराया जा रहा था। हमारे बेटे ने मना किया तो पड़ोसी नाराज हो गए और विवाद पर उतारू हो गए। देखते देखते ही दूसरे पक्ष ने बेटे पर हमला बोल दिया और मारपीट कर उसका बायां हाथ तोड़ दिया। बीच बचाव करने पर हमलावरों ने हमें और विशाल को भी नहीं बख्शा। मारपीट में दीपक को गंभीर चोटें आई हैं।
उधर, दूसरे पक्ष से भी रामप्रीत कुशवाहा सहित दो लोग घायल हुए हैं। दोनों पक्षों ने तहरीर दी है। इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खेत में खड़ंजा सड़क निर्माण होने का आरोप लगाते हुए मारपीट किया है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।