प्रवीण शाही
सफल समाचार
जनपद कुशीनगर के सीमावर्ती क्षेत्रों में के थाने तरयासुजान सेवरही विशुनपुरा तमकुहीराज के थाना एवं चौकी क्षेत्र में शाम ढलते ही मोरंग एवं सफेद बालू लदे सैकड़ों ट्रको की आवागमन से जारी हो जाता है पुलिस विभाग खनन विभाग और आर टी ओ विभाग में लाईजनर द्वारा एंटी फीस जमा है तो सभी जिला प्रशासन के जिम्मेदार मुकदर्शक बने रहते अगर नहीं तो एकाध कारवाई भी सुनिश्चित है वैसे पुलिस अधीक्षक का सख्त आदेश की बालु के ट्रकों से अवैध वसूली हुई तो खैर नहीं है फिर सब चल रहा है मोरंग बालु हो या सफेद बधाई रकम पहुंच जाती है समय से इस कारोबार रहने बताते हैं कि कोड भी हर विभाग मिला अगर ग़लती से कोई पकड़ लेता तो ट्रक चालक दारा या लाईजनर द्वारा एंटी का कोड बताने पर ट्रक अपने गंतव्य स्थान के छोड़ दिया जाता हर थाने क्षेत्रों पहुंचने से पहले थाने पर या चौकी पर तैनात बिशेष खरकास को मोबाइल मैसेज भी दे दिया जाता है
जनपद कुशीनगर के उपरोक्त थानाक्षेत्र में अवैध बालू खनन जोरो पर भोर लोड ट्रकों का आवागमन प्रति दिन हो रखा है इसकी शिकायत स्थानीय विधायक तमकुहीराज डॉ असीम को मिली उन्होंने पुलिस एवं जिम्मेदार लोगों अवगत कराया कुछ कारवाई दिखाने किया गया फिर टाक के तीन पात की कहावत चरितार्थ हो रही है
*जब सुत्रो के मुताबिक तरया सिसवा नाहर मार्ग के रास्ते अवैध रूप से सफेद बालू लदे सैकड़ों ट्रको की आवागमन व अवैध बालू खनन के खिलाफ ग्रामीण हुए लामबंद, सीएम सहित उच्चाधिकारियों से करेंगे शिकायत*
उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के जीरो टालरेंस की नीति का निचले स्तर पर उनके मातहत ही पलीता लगाने में लगे हुए है। सरकार के तमाम दावे के विपरीत जनपद कुशीनगर के सीमावर्ती क्षेत्रों में अजीबो गरीब कारनामे को लेकर पिछले कुछ दिनों से यह क्षेत्र खासे चर्चा में है वैसे तमकुहीराज उपजिलाधिकारी तथा क्षेत्राधिकारी के कार्यालय एवं आवास भी सुत्रो मुताबिक तहसील तमकुहीराज प्रशासन जानकारी है भी फिर छापेमारी नहीं होती है वैसे भी पद एवं पैसा की लालच में एक कुकुरमुत्ते के आगे घुटने टेकने वाले जिम्मेदार खाकी की अहमियत इस तरह से भुला देंगे लोगो को हजम नही हो रहा। खैर सीमावर्ती क्षेत्रों शराब तस्करी गौ तस्करी भी चरम सीमा चल रही सीमावर्ती जिले गोपाल गंज में शराब और पशुओं बरामदगी बताती की उत्तर प्रदेश कुशीनगर- जिले में तस्करों हौसले बुलंद कितने बिशेष रुप पुलिस विभाग के जिम्मेदार लोगों की संलिप्तता कि स्थिति क्या है कभी कुशीनगर पुलिस की तस्करी की पोल खुलती तो उल्टे मउखवईर या पत्रकार पर मुकदमा लिख दिया जाता यही शराब या पशु तस्करो के दबाव में या संलिप्त सिपाही को बचाने हेतु गुड वर्क कर दिया जाता है वैसे भी कभी कभी पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायवाल दारा मिडिया में खबर आने पर संलिप्तता पुलिसकर्मी के खिलाफ जांच कर कार्रवाई भी किया जाता है । वैसे एक बानगी देखिए सैकड़ों की संख्या में सफेद बालू लदे बिना किसी डर भय के नारायणी नदी के किनारे जेसीबी से की जा रही सफेद बालू का अवैध ढंग से खनन किया जाना आज़ कल चर्चा में चल रहा जो व तरया सुजान- सिसवा नाहर मार्ग के रास्ते तमकुहीराज पुलिस चौकी को उनकी साझेदारी के मुताबिक उचित हिस्सेदारी देकर मुख्य कस्बे से होकर निकलने वाली सफेद बालू लदे ट्रको की आवाजाही की खूब चर्चा हो रही है। खैर देखा जिलाप्रशासन तहसील प्रशासन पुलिस प्रशासन खनन विभाग इस अबैध सफेद बालु, मोरंग बालु, ओभर लोड से वाहन से आवागमन प्रभावित तो हो ही रहा सड़क भी टुट रही है आम जनता जो आवागमन परेशानी हो रही वह अलग ही है वैसे देखा जाए कि खबर का संज्ञान लेकर कौन विभाग अपने ईमानदारी जिम्मेदारी का पालन करते हुए अंकुश लगाने प्रयास कर रहा या सरकार शासन के आदेश अनुपालन सुनिश्चित करता है। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के कार्य पद्धति पर आम जनमानस को भरोसा है कि खबर संज्ञान लेकर अबैध कारोबार पर अंकुश लगाया जायेगा संलिप्त विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों पर जांच कर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित किया जायेगा।