एक सप्ताह में दो बच्चियों की तेज बुखार और झटके से मौत

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय
सफल समाचार

पडरौना। रामकोला के परसौनी और सनेरामल छपरा गांव में एक सप्ताह में दो बच्चियों की तेज बुखार और झटके के कारण मौत हो गई। इन दोनों मौत से ग्रामीण दहशत में हैं। वहीं, स्वास्थ्य विभाग को इसकी खबर तक नहीं लगी। पूर्व जिला पंचायत सदस्य की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय हुई। बृहस्पतिवार को टीम गांव पहुंचकर जांच और उपचार शुरू कर दिया है।

रामकोला के सनेरामल छपरा निवासी सत्यपाल की 5 साल की बेटी गुड़िया 14 दिसंबर और परसौनी के निसार अंसारी की 8 साल की बेटी रूकसाना की तेज बुखार एवं झटके आने के कारण मौत हो गई। वहीं, दो बच्चियों के मौत की खबर स्वास्थ्य विभाग को नहीं मिली। बृहस्पतिवार को इसकी सूचना पूर्व जिला पंचायत सदस्य फूलबदन कुशवाहा ने सीएमओ काे दी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में भेजी गई। टीम ने गांव के अन्य बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की तथा उनको जरूरी दवाइयां दीं। ग्रामीणों को घर की सफाई रखने का सुझाव दिया। पानी उबालकर पीने की सलाह दिया। बुखार होने पर तत्काल सरकारी अस्पताल या जिला अस्पताल पहुंचने की सलाह दी।

रामकोला सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. एसके विश्वकर्मा ने बताया कि दोनों बच्चियों की मौत की जानकारी नहीं है। गांव से पूर्व जिला पंचायत सदस्य फूलबदन कुशवाहा ने सूचना दी है। छिड़काव तथा शिविर के माध्यम से बच्चों की जांच और इलाज कराया जाएगा। गांव में स्वास्थ्य टीम भेजी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *