कुश्ती में पडरौना की पुष्पा पहलवान ने गोरखपुर की प्रिया को हराया

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय
सफल समाचार

मंसाछापर(कुशीनगर)। विशुनपुरा ब्लॉक के माघी कोठिलवा गांव के प्राथमिक विद्यालय परिसर में रविवार को स्व. रामजीत यादव की स्मृति में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। हरियाणा के सोनू सूबेदार और महराजगंज के जितेंद्र की कुश्ती रोमांचक रही। महिला पहलवानों की कुश्ती में पडरौना की पुष्पा ने गोरखपुर की प्रिया को हराया।

मुख्य अतिथि पूर्व सांसद बालेश्वर यादव और पूर्व एमएलसी रामअवध यादव ने पहलवानों से हाथ मिलाकर कुश्ती शुरू कराई। इसमें पडरौना के लालू ने फरेंदा के अमित को हराया। भैंसहां के मनोज ने बरवा के छोटेलाल, पचरुखिया के अकरम ने पड़रही के मिट्टू को हराया। बलिया के जेपी ने नेपाल के सूरज थापा को हराया। महराजगंज के रंजीत और बरवा के छोटे की कुश्ती बराबरी पर रही। मठिया के चंद्रेश्वर और पडरौना के अंकित की कुश्ती भी बराबर पर रही। इस कुश्ती में कई जोड़ी पहलवानों ने अपने दांव-पेच आजमाए।

प्रमुख विक्रमा यादव, इंस्पेक्टर ओमप्रकाश तिवारी सहित कई लोगों ने पहलवानों का उत्साहवर्द्धन किया। कुश्ती के आयोजक चादंगी उर्फ मुरारी यादव ने सभी अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित किया। इस दौरान आयोजक मनोज विश्वकर्मा, बजरंगी यादव, सोनू सिंह, विश्वजीत मद्धेशिया, डीएम यादव, अद्या यादव, मुनीब, गुड्डू, कमलेश मद्धेशिया, बृजेश कुशवाहा, राजकुमार कुशवाहा, सोनू यादव, अरविंद कुशवाहा मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *