विश्वजीत राय
सफल समाचार
पडरौना। गुरु गोविंद सिंह के पुत्र फतेह सिंह व जोरावर सिंह का बलिदान दिवस मनाया गया। इसे वीर बाल दिवस के रूप में मनाया गया। मंगलवार को दोनों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
तमकुहीराज प्रतिनिधि के अनुसार कस्बा में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता धनंजय राय ने कहा कि उनके जीवनी पर चर्चा कर उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम को रमेश चंद्र सिंह उर्फ ओशियर सिंह, निलय सिंह, किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष केशव पांडेय, धनंजय राय, आनंद मिश्रा, राधेश्याम श्रीवास्तव आदि ने संबोधित किया। इस दौरान विनोद गुप्ता, राजेश पटेल, टुनटुन वर्मा, मिथलेश शर्मा मौजूद रहे।
रामकोला प्रतिनिधि के अनुसार त्रिवेणी चीनी मिल परिसर स्थित गुरुद्वारे में मंगलवार को वीर बाल दिवस मनाया गया। इसमें सांसद विजय कुमार दुबे ने साहिबजादों की चित्र पर मालार्पण कर उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम को रामकोला विधायक विनय प्रकाश गोंड, त्रिवेणी चीनी मिल के महाप्रबंधक यशराज सिंह, फैक्ट्री प्रबंधन मानवेंद्र राय, बैकुंठ शाही, आशुतोष गोविंद राव ने संबोधित किया। इस दौरान राधेश्याम दीक्षित, सत्यपाल गोविंद राव, निखिल उपाध्याय, आदित्य मिश्रा, राजेश मिश्रा, अनूप कुमार श्रीवास्तव, विश्वजीत गोविंद राव मौजूद रहे।