कुशीनगर: गंडक नदी के भैसहां घाट पर पीपा पुल चालू

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर

कुशीनगर: गंडक नदी के भैसहां घाट पर पीपा पुल चालू

खड्डा भैसहां घाट पर गंडक नदी के पहली धारा में पीपा पुल लगाने का कार्य पूरा हो जाने के बाद आवागमन शुरू हो गया है, लेकिन दूसरी धारा में पीपा पुल नहीं लग पाया है। इसके चलते लोग नाव से उस धारा को पार कर रहे हैं।

खड्डा विकास खंड के भैसहां घाट के पास इस वर्ष नदी दो धाराओं (पाट) में बह रही है। कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग ने छितौनी तटबंध के पास बह रही नदी की पहली धारा में 42 पीपा लगाकर पुल तैयार कर दिया है। इससे नदी के बाईं तरफ बसे खड्डा विकास खंड के मरचहवा, बसंतपुर, शिवपुर, हरिहरपुर, नरायनपुर सहित निचलौल विकास खंड के सोहगीबरवा, बसही, शिकारपुर, मूजा टोला, मटियरवा, नौका टोला आदि तथा दायीं तरफ बसे भैसहां, हनुमानगंज, मदनपुर सुकरौली, गैनही जंगल, भेड़ीहारी आदि की लगभग एक लाख जनता को नदी पार करने के लिए आधी सहूलियत मिल गई है। अभी दूसरे पाट में पीपा नहीं लग पाया है। इस वजह से लोग प्राइवेट नाव से किराया चुकाकर पार कर रहे हैं। विभागीय स्तर पर दूसरे पाट पर भी पीपा पुल लगाने का प्रयास चल रहा है। ग्रामीण जवाहिर, नंदलाल, लक्ष्मण, राम प्रताप, सावित्री देवी, रामसूरत यादव, संतोष सिंह आदि दूसरी धारा में भी पुल लगाकर शीघ्र शुरू करने की मांग कर रहे हैं ताकि सभी लोगों को फायदा मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *