कुशीनगर: खराब प्रदर्शन पर पडरौना व खड्डा के एमओआईसी को चेतावनी

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर

कुशीनगर: खराब प्रदर्शन पर पडरौना व खड्डा के एमओआईसी को चेतावनी

पडरौना। कलक्ट्रेट सभागार मैं शुक्रवार को हुई जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की बैठक में पडरौना और खड्डा के एमओआईसी के खराब प्रदर्शन पर डीएम ने उन्हें चेतावनी जारी की। डीएम ने शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष रणनीति बनाने के निर्देश दिए।
डीएम उमेश मिश्रा स्वास्थ्य समिति की बैठक में संस्थागत प्रसव, बच्चों के टीकाकरण, गर्भवती माताओं की जांच, आशाओं के होम विजिट, मंत्रा और ई-कवच एप पर डाटा फीडिंग, मातृ मृत्यु, शिशु मृत्यु रिपोर्टिंग, पीएचसी, जन्म पंजीकरण, गर्भवती मां के उपचार की स्थिति आदि की जानकारी ली। नवंबर के आशा बहुओं की भुगतान की स्थिति जानी। एएनसी पंजीकरण के संबंध में कुल पंजीकृत हुए मामलों की संख्या का अवलोकन कर नवंबर में सुकरौली की स्थिति अच्छी तथा खड्डा की स्थिति खराब होने पर एमओआईसी खड्डा ने बताया कि ऑपरेटर/एएनएम नहीं है। डीएम ने सीएमओ को जांच के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान की समीक्षा में पडरौना व खड्डा एमओआईसी की खराब प्रगति पर डीएम ने उन्हें चेतावनी पत्र जारी करने के लिए सीएमओ को निर्देश दिया। संस्थागत प्रसव की समीक्षा दौरान सरकारी अस्पतालों में हुई कुल प्रसव की जानकारी विभाग की तरफ से उपलब्ध कराया, लेकिन प्राइवेट अस्पतालों में हुई प्रसव का आंकड़ा प्रस्तुत नहीं करने पर डीएम ने सीएमओ को प्रभावी कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिया। प्रसव से 42 दिनों के अंदर मृत्यु होने वाली महिलाओं की जानकारी ब्लॉकवार लिए जाने के दौरान एमओआईसी कप्तानगंज ने बिना तैयारी के बैठक में शामिल होने और आंकड़ा नहीं बताने पर उन्हें नोटिस देने का निर्देश दिया। इस दौरान सीडीओ गुंजन
द्विवेदी, डीपीआरओ आलोक प्रियदर्शी, सीएमओ डॉ. सुरेश पटारिया, सीएमएस दिलीप कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *