पाँच दिवसीय आपदा प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह 

पाँच दिवसीय आपदा प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

आपदा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षाणर्थी जन-जन को आपदा से बचाव हेतु करें जागरूक-अपर जिलाधिकारी

आपदा से बचाव हेतु ग्रामीण स्तर पर चलाया जाये जागरूकता अभियान-अपर जिलाधिकारी

राज्य स्तरीय प्रशिक्षको को अपर जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) श्री सहदेव कुमार मिश्र की अध्यक्षता में विभिन्न आपदाओं से बचाव हेतु स्कूल/डिग्री कालेज, ग्राम पंचायत एवं तहसील स्तर पर जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम विकास भवन कार्यालय के परिसर में स्थित पंचायत रिसोर्स भवन में किया गया इस पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन के अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री सहदेव कुमार मिश्र ने उपस्थित आपदा से बचाव हेतु प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षाणार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस पाॅच दिवसीय प्रशिक्षण सत्र के माध्यम से आप लोगों ने आपदा से बचाव के सम्बन्ध में जो भी प्रशिक्षण प्राप्त किया है उसके सम्बन्ध में ग्राम स्तर पर भी आपदा से बचाव सम्बन्धित कार्यक्रम का आयोजन करते हुए ग्रामवासियों को आपदा से बचाव के सम्बन्ध में जानकारी दे जिससे कि अधिक से अधिक लोगों को आपदा से बचाव के सम्बन्ध में जानकारी उपलब्ध हो सके और वह आने वाली आपदा से भूकम्प, वज्रपात (आकाशीय बिजली), आन्धी तूफान एंव अतिवृष्टि से अपने को सुरक्षित रख सके और आपदा से प्राकृतिक एंव दैविक आपदा से अपने को बचा सके तभी इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मूल उद्देशय सफल होगा और जनपद स्तर पर आपदा से होने वाली हानियों में कमी आ सकेगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी महोदय ने आपदा प्रशिक्षण कार्यक्रम में सराहनीय कार्य करने वाले राज्य स्तरीय प्रशिक्षक साधना मिश्रा व शेषमणि दुबे को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किये, इस दौरान प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायतराज अधिकारी विशाल सिंह द्वारा प्रशिक्षण के रूप रेखा के बारे मे बताते हुए आपदा के सम्बन्ध में क्या करे और क्या न करे के बारे में जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण कार्यक्रम सहनोडल/जिला प्रोवेशन अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा द्वारा संबोधित करते हुए कहा गया की प्रशिक्षण मे गहनता पूर्वक जानकारी प्राप्त करते हुए स्कूल व ग्राम स्तर पर किसी प्रकार की आपदा आने पर खुद को कैसे सुरक्षित रखें इसके लिए लोगों को प्रशिक्षित कर जागरूक आपदा से होने वाली जनहानि, पशु हानि न हो इसके लिए लोगों को जागरूक करते हुए आपदा से बचाव के लिए लोगों को इस तरह से प्रशिक्षित किया गया कि आपदा आने पर खुद को सुरक्षित रखते हुए दूसरे की भी मदद किया जा सके, उन्होंने कहा कि सर्पदंश के दौरान ज्यादातर लोग झाड़-फूक के चक्कर में पड़कर लोगों की जान गवा देते हैं, जबकि सर्पदंश की स्थिति में सबसे पहले बिना समय गवायें अस्पताल में ले जाना चाहिए और अच्छी तरह से ईलाज कराना चाहिए जिससे जनहानि न होने पायें। उन्होंने कहा कि आपदा जैसी घटनाएं होने की स्थिति में आपदा विभाग द्वारा राहत राशि देने का प्राविधान है, इसके लिए लोगों को विशेष रूप से जागरूक करने की जरूरत है, जिससे इस स्थिति में उस व्यक्ति की मदद हो सके। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद इसी तरह से प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कर स्कूल के बच्चों व आप-पास के लोगों को प्रशिक्षित करते हुए आपदा की स्थिति में बचाव, सुरक्षा आदि के संबंध में बताया गया। जिला आपदा विशेषज्ञ श्री पवन कुमार शुक्ल नें कहां कि हम सभी नागरिकों को बज्रपात, सर्पदंश, शीतलहर, लू, सुरक्षा से बचाव, आंधी-तूफान, भूकंप व बाढ़ जैसी विभिन्न आपदाओं से लोगों को बचाव के उपायों की जानकारी दी गई, और आपदा के दौरान क्या करें, क्या न करें के प्रति जागरूक भी किया गया, शेषमणि दुबे द्वारा दामिनी एप्प, सचेत एप्प के माध्यम से उपस्थित प्रशिक्षको को प्रशिक्षित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन राज्य स्तरीय प्रशिक्षिका साधना मिश्रा द्वारा किया गया मौके पर जिला विकास अधिकारी श्री शेषनाथ चैहान, श्री अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह, जनपद के चयनित आपदा मित्र राहुल यादव, ज्योति यादव, सविता, निखिल, निभा, विशाल, गंगाजली, देवानंद यादव, प्रियंका मौर्या, साकेत साहू, सहायक विकास अधिकारी म्योरपुर काशिराम ठाकुर, ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष सुरेश शुक्ला आदि उपस्थित रहें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *