अमृत भारत ट्रेन का कप्तानगंज जंक्शन पर हुआ भव्य स्वागत, उमड़ी भीड़

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय
सफल समाचार

कप्तानगंज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अयोध्या में दो अमृत भारत और छह बंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इनमें से 15558 अयोध्या से दरभंगा जाने वाली ट्रेन शाम 4:40 पर कप्तानगंज जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर-एक पर पहुंची। यहां सांसद विजय कुमार दुबे और अन्य जनप्रतिनिधियों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इसे देखने के लिए काफी संख्या में भीड़ जुट गई।

रेलवे स्टेशन पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सांसद विजय कुमार दुबे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को दो अमृत भारत और छह बंदे भारत ट्रेनों की सौगात दी है। इसमें पूर्वोत्तर को एक अमृत भारत ट्रेन दिया है, जो जिले के लिए सौगात है।

अपर मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी रोशन लाल यादव ने कहा कि अमृत भारत ट्रेन में 22 बोगियां लगी हैं। इसमें आगे और पीछे दोनों तरफ इंजन लगे हैं। दो गार्ड डिब्बे, दिव्यांगों और महिलाओं के लिए अलग बोगी होगी। यह नई तकनीकी सुविधाओं से लैस है।

कार्यक्रम को विधायक विनय प्रकाश गौड़, मोहन वर्मा, पूर्व विधायक दीपलाल भारती, नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि विजय खेतान ने भी संबोधित किया। इस दौरान एसडीएम व्यास नारायण उमराव, तहसीलदार कृष्ण गोपाल त्रिपाठी, भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद मिश्रा, रामप्रताप सिंह, विनोद गुप्ता, संजय सिंह मुन्ना आदि मौजूद थे।

बापूधाम के ठहराव की भी उठी मांग

बापूधाम सुपरफास्ट ट्रेन जो मोतिहारी से चलकर कप्तानगंज, गोरखपुर होते हुए वाराणसी और इलाहाबाद को जाती है, उसका ठहराव कप्तानगंज जंक्शन पर कोरोना काल से ही बंद है। ठहराव को लेकर भाजपा नेता जयप्रकाश उपाध्याय, व्यापार मंडल के अध्यक्ष रमेश अग्रहरि, संजय यादव, बैजनाथ कसौधन आदि ने सांसद विजय कुमार दुबे से पुनः कप्तानगंज में ठहराव कराने की मांग की। सांसद ने आश्वासन दिया कि रेल मंत्री से मिलकर बापूधाम का ठहराव कराया जाएगा। क्योंकि इस रूट पर जाने के लिए कोई अन्य ट्रेन न होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
00
कप्तानगंज से होकर सप्ताह में दो दिन गुजरेगी अमृत भारत एक्सप्रेस
संवाद न्यूज एजेंसी
कप्तानगंज। 15557 दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस पहली जनवरी से प्रत्येक सोमवार एवं बृहस्पतिवार को दरभंगा से 15:00 बजे प्रस्थान करेगी। यह कमतौल से 15:23 बजे, जनकपुर रोड से 15:47 बजे, सीतामढ़ी से 16:30 बजे, बैरगनिया से 16:59 बजे, रक्सौल से 18:30 बजे, नरकटियागंज से 19:30 बजे, बगहां से 20:33 बजे चलकर कप्तानगंज में 22:02 बजे पहुंचेगी। उसके बाद गोरखपुर से 23:25 बजे और दूसरे दिन बस्ती से 00:34 बजे, मनकापुर से 01:32 बजे, अयोध्या धाम से 02:35 बजे, लखनऊ से 05:10 बजे, कानपुर सेंट्रल से 07:05 बजे, इटावा से 08:27 बजे, टुंडला से 09:37 बजे तथा अलीगढ़ से 10:37 बजे छूटकर आनंद विहार टर्मिनल 12:35 बजे पहुंचेगी।
यह ट्रेन 15558 आनंद विहार टर्मिनल-दरभंगा अमृत भारत द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस 02 जनवरी से प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को आनंद विहार टर्मिनल से 15:10 बजे प्रस्थान कर अलीगढ़ से 16:42 बजे, टुंडला से 17:35 बजे, इटावा से 18:30 बजे, कानपुर सेंट्रल से 20:15 बजे, लखनऊ से 22:15 बजे, दूसरे दिन अयोध्या धाम से 01:15 बजे, मनकापुर से 01:52 बजे, बस्ती से 02:59 बजे, गोरखपुर से 04:35 बजे चलकर कप्तानगंज जंक्शन पर 05:20 बजे पहुंचेगी। इसके बाद बगहां से 06:35 बजे, नरकटियागंज से 07:20 बजे, रक्सौल से 08:10 बजे, बैरगनिया से 09:08 बजे, सीतामढ़ी से 09:50 बजे, जनकपुर रोड से 10:15 बजे तथा कमतौल से 10:35 बजे छूटकर दरभंगा 11:50 बजे पहुंचेगी। इसकी जानकारी जनसंपर्क अधिकारी वाराणसी अशोक कुमार ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *