देवरिया: बोरा में पुतला छिपाकर ले गए कोटेदार, कलेक्ट्रेट में फूंका

उत्तर प्रदेश देवरिया

शेर मोहम्मद
सफल समाचार देवरिया

देवरिया: बोरा में पुतला छिपाकर ले गए कोटेदार, कलेक्ट्रेट में फूंका

देवरिया। कोटेदारों के कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करने की भनक लगते ही पुलिस सतर्क हो गई और एलआईयू की टीम भी पहुंच गई। इसके बावजूद कोटेदारों ने शनिवार को डीएसओ को मांग पत्र देने के बाद कलेक्ट्रेट परिसर में केंद्रीय और उत्तर प्रदेश के खाद्य मंत्री का पुतला फूंककर नारेबाजी की।

पुतला जलने के बाद सादे वर्दी में पहुंचे सिपाहियों को बैरंग लौटना पड़ा।
दोपहर में कोटेदार प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट में पहुंचे। कोटेदारों के पहुंचने से पहले कुछ लोग बोरे में पुतला लेकर आगे चले गए थे। मांग पत्र देने के बाद कोटेदार पुतला फूंककर नारेबाजी की। फेयर प्राइस शाप डीलर एसोसिएशन के बैनर तले कोटेदार मांगों को लेकर आंदोलित हैं और एक जनवरी से बायोमेट्रिक बंद कर आंदोलन की चेतावनी दी है।
जिलाध्यक्ष विश्वजीत मणि ने कहा कि पूरे देश में कोटेदारों को एक समान कमीशन दिया जाए। कमीशन बढ़ाया जाए और 50 लाख रुपये का बीमा किया जाए और राज्य कर्मचारी का दर्जा कोटेदारों को दिया जाए। इस दौरान चक्रधारी प्रजापति, राजेश मिश्रा, सुनील कुृमार, अश्वनी मिश्र, रामाश्रय, नीलम कुमारी, हेमंत पांडेय, मुख्तार सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *