सफल समाचार अजीत सिंह
गरीब निर्धन व असहाय की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म
सीआईएसफ इकाई के जवानों ने ठंड से बचाव के लिए जरूरतमंदों के बीच गरम कपड़े कंबल वितरण किये
नव वर्ष पर सीआईएसफ कॉलोनी में हुआ विविध कार्यक्रमों का आयोजन
ओबरा सोनभद्र- नववर्ष के अवसर पर सोमवार को सीआईएसएफ ओबरा इकाई के तत्वाधान में सीआईएसएफ जवान परिजनों के साथ सर्वप्रथम विधि विधान से पूजन व हवन कर नव वर्ष की मंगल कामना की। तत्पश्चात आयोजित मेले का अतिथियों द्वारा निरीक्षण कर व्यंजनों का लुफ्त उठाया गया। गीत संगीत के बीच लोगों ने एक दूसरे को नववर्ष की बधाई दी। परियोजना कालोनी स्थित चिल्ड्रेन पार्क में विविध कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि ओबरा तापीय परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक ईo राधे मोहन व सीआईएसएफ के कमांडेंट एच एस शर्मा ने उद्घाटन फीता काटकर तथा गुब्बारे उड़ाकर किया गया। विशिष्ठ अतिथि नगर पंचायत अध्यक्षा चांदनी देवी ने कहा कि गरीब निर्धन व असहाय के सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है। गरीबों का भी अपना कर्तव्य होता है। वह अपने बच्चों को शिक्षित करे जिससे वह शिक्षित बनकर देश समाज की सेवा कर सके। इस दौरान बच्चो व बलसदस्यो द्वारा सांस्कृक्तिक कार्यक्रम किया गया। वही इन हाउस महिला वार्ड द्वारा विभिन्न प्रकार की व्यंजनों के काउंटर लगाए गए नव वर्ष के अवसर पर अतिथियों द्वारा जरूरतमंदों के बीच कंबल व बच्चों को गरम कपड़ो का वितरण किया गया।इस अवसर पर सीआईएसएफ व परियोजना के अधिकारी परिजनों सहित कार्यक्रम में शामिल रहे।