विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
चार दिन से गायब किशोर का नहर में मिला शव, मचा हड़कंप
कुशीनगर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां कुबेरस्थान थानाक्षेत्र के गांव पिपरा जटामपुर के टोला खुशिपट्टी निवासी कलीमुल्लाह अंसारी का सात वर्षीय पुत्र वारिस 31 दिसंबर को सुबह 10 बजे घर से खेलने के लिए बाहर निकला और लौटकर वापस घर नहीं आया।
परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन वारिस का कुछ पता नहीं चला।
इसके बाद परिजनों ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस अपने स्तर से बालक को ढूढ़ने का प्रयास कर रही थी। इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ था। बुधवार की सुबह गांव के कुछ लोग जब टहलते हुए गांव के बाहर नहर की तरफ गए। वहां भगड़ा पुल के पास नहर में आधी धंसी हुई लाश दिखाई दी।
लाश दिखते ही ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू किया एवं पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवाया। शव की शिनाख्त वारिस पुत्र कलीमुल्लाह के रूप में हुई जो पिछले चार दिनों से गायब था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।