कार्यदायी संस्था पीसीएलडीएफ को भविष्य में कोई प्रोजेक्ट न देने का डीएम ने दिया निर्देश

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय

सफ़ल समाचार कुशीनगर 

कार्यदायी संस्था पीसीएलडीएफ को भविष्य में कोई प्रोजेक्ट न देने का डीएम ने दिया निर्देश

🔵 कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर के खिलाफ शासन को पत्र भेजने के लिए डीएम दिया सीडीओ को निर्देश 

जिला समाज कल्याण अधिकारी व आश्रम विद्यालय के प्रधानाचार्य को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का डीएम ने दिया निर्देश 

जनपद के लक्ष्मीपुर स्थित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में गंदगी की अंबार व गुणवत्ताविहीन शिक्षण कार्य देख जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने जिला समाज कल्याण अधिकारी व विद्यालय के प्रधानाचार्य को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया है। इसके अलावा ट्रांजिट हास्टल के निर्माण कार्य में विलंब करने व निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किये जाने पर कार्यदायी संस्था यूपीसीएलडीएफ के प्रोजेक्ट मैनेजर के खिलाफ शासन को पत्र लिखने व भविष्य मे इस संस्था से कार्य न कराने का निर्देश सीडीओ गुंजन द्विवेदी को दिया है।

जिलाधिकारी शुक्रवार को लक्ष्मीपुर स्थित निर्माणाधीन राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय का औचक निरीक्षण कर रहे थे। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था यूपीसीएलडीएफ. के अभियंता व जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा स्वीकृत बजट के सापेक्ष व्यय की गई धनराशि और निर्माण कार्य के पूर्ण होने की अवधि की जानकारी हासिल की। इस दरम्यान डीएम ने प्रथम दृष्ट्या प्रोजेक्ट निर्माण की धीमी प्रगति व निर्माण कार्य में प्रयोग किये गये घटिया सामग्री देख नाराजगी जाहिर की और कार्यदायी संस्था यूपीसीएलडीएफ के प्रोजेक्ट मैनेजर के विरुद्ध शासन को पत्र लिखने के लिए मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया । डीएम ने कहा कि कार्यदायी संस्था द्वारा कराया गया कार्य गुणवत्तायुक्त नही है जो निंदनीय है। उन्होंने भविष्य मे इस संस्था को किसी भी प्रकार का प्रोजेक्ट न दिये जाने का तल्ख निर्देश दिया। डीएम ने निर्माण कार्य मे प्रयोग हो रहे ईटों की गुणवत्ता उच्च श्रेणी की नहीं होने के कारण उसे तत्काल बदलने के साथ साथ निर्माण कार्य में हो रही देरी व धीमी प्रगति पर कार्यदायी संस्था के अभियंता को गुणवत्तापूर्ण व मानक के अनुरूप शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अभी तक कराए गए ट्रांजिट छात्रावास के संपूर्ण निर्माण कार्यों की गुणवत्ता जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया।

छात्रावास के समीप निर्माणाधीन प्रधानाचार्य आवास तथा टाइप एक के आवासों का निरीक्षण के दौरान खिड़कियों के टूटे हुए शीशे- दरवाजे और परिसर व भवन में गन्दगी का अंबार देख जिलाधिकारी नाराज हुए। उन्होंने परिसर की पैमाईश तथा व्याप्त गंदगी की शीघ्र साफ सफाई कराने का सख्त निर्देश ग्राम प्रधान, प्रधानाचार्य व संबंधित अधिकारी को दिया। 

 

डीएम वर्ष 2017 में समाज कल्याण विकास निगम द्वारा आश्रम विद्यालय के कराये गये निर्माण का निरीक्षण किया। भवन की स्थिति काफी जर्जर मिली, जगह- जगह उखड़े प्लास्टर,कमरो के टूटी खिड़किया और परिसर में पसरा गंदगी वहा की व्यवस्था की पोल खोल रही थी। इस पर जिलाधिकारी ने समाज कल्याण विकास निगम द्वारा कराये गये घटिया निर्माण के लिए कार्यदायी संस्था के खिलाफ शासन को पत्र भेजने के लिए सीडीओ गुंजन द्विवेदी को निर्देश दिया। इसके बाद डीएम छात्रावास, कैंटीन, स्टोर रूम, कक्षाओं का बारी बारी से निरीक्षण करते हुए हॉस्टल पहुचे जहां उन्होंने उपस्थित हाईस्कूल के छात्रों से संवाद किया और छात्रो से कुछ सवाल पूछे लेकिन छात्रो द्वारा कोई जबाब नही दिया गया। इस पर जिलाधिकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य को कडी फटकार लगाये और शिक्षण कार्य मे गुणवत्ता के अभाव के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी व प्रधानाचार्य को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के लिए सीडीओ को निर्देशित किया। 

निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता सुरेंद्र सिंह , सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग , प्रधानाचार्य अनुज कुमार श्रीवास्तव ,जिला समाज कल्याण अधिकारी विनय कुमार तथा कार्यदायी संस्था के अभियंता, ग्राम प्रधान एवं जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *