विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
कुशीनगर: नौ से 15 तक चलेगा विशेष थाना दिवस
पडरौना। नौ से 15 जनवरी तक विशेष थाना दिवस का आयोजन होगा। इसके लिए राजस्व, पुलिस और चकबंदी के अधिकारियों को नामित किया गया है। इसकी निगरानी एडीएम और एएसपी करेंगे।डीएम उमेश मिश्र ने बताया कि हर दिन आईजीआरएस, थाना समाधान दिवस, संपूर्ण समाधान दिवस, सहित जिलाधिकारी एवं उच्चस्तर पर शिकायतें मिल रही हैं।
इसके अलावा विभिन्न न्यायालयों की तरफ से पारित आदेशो का अनुपालन स्थल पर करने और आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त असंतुष्ट फिड बैंक पर त्वरित कार्रवाई के लिए नौ से 15 जनवरी तक विशेष थाना दिवस का आयोजन होगा। इसकी निगरानी एडीएम वैभव मिश्र और एएसपी रितेश कुमार सिंह करेंगे। डीएम ने बताया कि विशेष थाना समाधान दिवस दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक पुलिस क्षेत्राधिकारी थाना क्षेत्रों में हुई कार्रवाई की निगरानी करेंगे। विशेष थाना दिवस में पर्यवेक्षक के रूप में एसडीएम, सीओ, चकबंदी अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सहायक आयुक्त स्टाम्प, बंदोबस्त अधिकारी, संबंधित थानाध्यक्ष व राजस्व निरीक्षक को नामित किया गया है।