प्राण प्रतिष्ठा : कुशीनगर पहुंचे नोडल अधिकारी डीआईजी एन कोलांची, 22 तक कैंप करेंगे

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय

सफल समाचार कुशीनगर

प्राण प्रतिष्ठा : कुशीनगर पहुंचे नोडल अधिकारी डीआईजी एन कोलांची, 22 तक कैंप करेंगे

कुशीनगर।एक तरफ राम विग्रह प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तमाम संगठन जहां विभिन्न मंदिरों में पूजा पाठ की तैयारी में लगे हैं, वहीं इस कार्यक्रम में उपद्रवियों द्वारा कोई अवांछित घटना न हो, इसको लेकर शासन और प्रशासन मुस्तैद है।

अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर कुशीनगर जिले में उत्सव आदि कार्यक्रमों में शांति व्यवस्था को लेकर शासन ने साइबर क्राइम लखनऊ के डीआईजी एन कोलांची को कुशीनगर का नोडल अधिकारी नामित किया है। मंगलवार को डीआईजी एन कोलांची कुशीनगर के राही पर्यटक आवास गृह पहुंचे। वह 22 जनवरी तक कुशीनगर में ही कैंप करेंगे। पहुंचने के बाद उन्होंने एसपी धवल जायसवाल से भावी आयोजनों को लेकर कुछ समय तक गुफ्तगू की।

सीओ कुंदन सिंह ने बताया कि अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम लला प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को देखते हुए डीआईजी एन कोलांची को कुशीनगर का नोडल बनाया गया है। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह तक यहीं कैंप करेंगे। सीओ ने बताया की कुशीनगर जिले की सीमा बिहार प्रांत व नेपाल देश से मिलती है। इसलिए यह संवेदनशील जिलों में शुमार है। पुलिस आयोजन वाले स्थलों का भ्रमण कर जायजा लेगी। फिर वहां की मुक्कमल सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। वहीं सुरक्षा को लेकर पैदल मार्च भी किया जाएगा। सड़क से लेकर जिले के हर जगह पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।

नोडल डीआईजी के निर्देशन में आगे सुरक्षा और हर तरह के बंदोबस्त किये जाएंगे। सुरक्षा के लिहाज से कुशीनगर में

अतिरिक्त फोर्स भी तैनात रहेगी। इस मौके पर एएसपी रितेश सिंह, एसओ कसया गिरिजेश उपाध्याय आदि मौजूद रहे। एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि डीआईजी महोदय सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से जिले में 22 जनवरी तक कैंप करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *