विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
कसया राम यज्ञ को लेकर निकली कलश यात्रा
कुशीनगर। नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नं 6 बाबा साहब आप्टे नगर ( सिरसिया) शिव मंदिर पर होने वाले 9 दिवसीय श्रीराम महायज्ञ का भव्य कलश यात्रा सोमवार को निकली, जिसमे विभिन्न गांवों के सकड़ों कन्याओं और श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
कलश यात्रा सिरसिया शिव मंदिर से गाजे बाजे, ढोल नगाड़े, हाथी घोड़े के साथ पकवा इनार, डुमरी, हिरण्नापुर, पकड़ीहवा, नौकटोला, सदर टोला से होते हुए छोटी गंडक नदी हेतिमपुर घाट पर पहुंचा जहां कन्याओं द्वारा जल भरा गया। जल भरने के बाद पुन: यह यात्रा शिव मंदिर पर जाकर समाप्त हो गया। कलश यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था कुशीनगर चौकी पुलिस ने संभाली थी। यज्ञ का प्रमुख यजमान पिंटू बाबा रहे। कथा वाचक उमाशंकर पांडेय के द्वारा 9 दिन तक राम कथा का रसपान कराया जाएगा। इसके अलावा रात में रामलीला का सजीव मंचन होगा। इस दौरान सभासद प्रकाश चंद भारती, पूर्व सभासद अनिल वर्मा, आयोजक ब्यास दुबे, लप्पू दुबे, रोशन सिंह, सुमंत दुबे सतीश कुशवाहा, शिब्बू यादव, प्रदीप कुमार, रमेश सिंह, दिनेश यादव आदि लोग मौजूद रहे।