रोजगार मेले में 72 युवाओं को मिली नौकरी

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय

सफल समाचार कुशीनगर

रोजगार मेले में 72 युवाओं को मिली नौकरी

कुशीनगर।पं. दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के माध्यम से एक दिवसीय ब्लाक स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन शुक्रवार को शाक्य इण्टर प्राईजेज परिसर झांगा बाजार ब्लॉक मोतीचक में हुआ

इसमें 72 युवाओं को नौकरी मिलने से उनके चेहरे खिल उठे।

मुख्य अतिथि अर्चना सिंह ब्लाक प्रमुख मोतीचक ने रोजगार मेला का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि ब्लाक स्तरीय रोजगार मेला को रोजगार आपके द्वार व युवाओं के लिये अत्यन्त ही लाभप्रद है। कहा कि रोजगार मेला में अधिक से अधिक युवाओं ने प्रतिभाग करने की जरूरत है। नियुक्ति प्रमाण-पत्र मिलने से युवाओं के आकांक्षाओं को एक नई पंख मिलेगी। रोजगार मेला में चयनित अभ्यर्थियों को मुख्य अतिथि ने नियुक्ति प्रमाण-पत्र वितरित किया। रोजगार मेला में कुल 04 नियोक्ता कम्पनियों में शामिल टाटा मोटर, ई-कार्ट, डिसेट, पालिमेड ने प्रतिभाग किया।

कुल 248 अभ्यर्थियों ने विभिन्न नियोक्ता कम्पनियों के जिम्मेदारों के समक्ष साक्षात्कार दिये। साक्षात्कार के माध्यम से कुल 72 अभ्यर्थियों को नौकरी मिली, जिन्हें 10000 से 21000 तक सैलरी प्राप्त होगी। इस दौरान जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन दीपक कुमार यादव, नथुनी प्रसाद प्रजापति प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई नौरंगिया (मेला प्रभारी), पारस नाथ वर्मा वरिष्ठ कार्यदेशक, कौशलेन्द्र प्रताप सिंह जिला कौशल प्रबन्धक, अभय श्रीवास्तव जिला कौशल प्रबन्धक आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *