अहिरौली बाजार को नपं का दर्जा दिए जाने की विधायक की मांग

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय

सफल समाचार कुशीनगर

अहिरौली बाजार को नपं का दर्जा दिए जाने की विधायक की मांग

कुशीनगर।हाटा विधायक मोहन वर्मा ने वित्त मंत्री द्वारा सदन में पेश किये गये बजट को शानदार बताते हुए समर्थन में अपना पक्ष रखा। इस दौरान विधायक ने हेतिमपुर में बने मुक्तिधाम से मेन सड़क को पिच कराने और अहिरौली बाजार को नगर पंचायत बनाने की मांग की।

विधायक मोहन वर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार का यह बजट अब तक का सबसे बड़ा बजट है। 7.36 लाख करोड़ के बजट में वित्त मंत्री ने पढ़ाई-लिखाई, सिंचाई-दवाई, सड़क-स्वास्थ्य, रोजी-रोटी-रोजगार, नौजवान, बिजली-पानी, शिक्षा-ऊर्जा, पर्यटन विकास, व्यापार, कल-कारखाने आदि सभी के लिए बजट पर फोकस किया है। जनता से मिलने वाले टैक्स का इस्तेमाल जनता के हित में खर्च हो रहा है, यह शुभ संकेत है। पूर्ववर्ती सरकारों में जनता के पैसों का बंदरबांट होता था। उन्होंने कहा कि कुशीनगर जनपद में कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के लिए 100 करोड़ का बजट मिलने से समूचे जनपद में खुशी की लहर है। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया। साथ ही हाटा में बस अड्डा की सौगात मिलने पर जहां जनता की ओर से आभार व्यक्त किया तो वहीं हेतिमपुर में मुक्तिधाम से मुख्य सड़क मार्ग का निर्माण कराये जाने और अहिरौली बाजार को नगर पंचायत बनाये जाने के लिए कैबिनेट से मंजूरी के लिए सदन में अपनी मांग रखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *