प्रवीण शाही
सफल समाचार कुशीनगर
हाईवे किनारे ढाबे के पास अर्धविक्षिप्त युवती ने जना बच्चा
कुशीनगर। सड़क किनारे डिलीवरी होने की जानकारी के बाद अस्पताल ले गयी पटहेरवा पुलिस अर्धविक्षिप्त युवती को लेकर पसोपेश में पड़ी हुई है। अर्धविक्षिप्त महिला का इलाज मेडिकल कालेज गोरखपुर में जारी है।
वहीं उसके बच्चे की मौत के बाद पुलिस ने उसका पीएम कराकर अंतिम संस्कार करा दिया।
दो दिन पूर्व पटहेरवा थाना क्षेत्र के हाइवे पर स्थित बगही गांव के हाइवे किनारे एक ढाबा के पास एक लगभग 28 वर्षीय अर्धविक्षिप्त युवती द्वारा सड़क किनारे प्रसव किये जाने की जानकारी हाइवे अथॉरिटी को किसी व्यक्ति द्वारा दी गयी थी। इसके बाद हाइवे के लोगों द्वारा इसकी जानकारी पटहेरवा पुलिस को दी गयी थी। मौके पर पहुची पटहेरवा पुलिस ने जच्चा, बच्चा दोनों को सरकारी अस्पताल तमकुहीराज पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया जबकि युवती की हालत गम्भीर बताते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां से युवती को गोरखपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मियों ने अपने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बच्चे का पीएम कराते हुए उसका अंतिम संस्कार करा दिया। जबकि अर्धविक्षिप्त युवती का इलाज दो महिला और दो पुरूष कांस्टेबलों की देखरेख में मेडिकल कालेज में हो रहा है।