सफल समाचार अजीत सिंह
पंचायत चुनाव में प्रयुक्त निजी वाहनों का किया जाएगा भुगतान-अपर जिलाधिकारी
अपर जिलाधिकारी/प्रभारी अधिकारी जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं नगरीय निकाय) सोनभद्र ने अवगत कराया है कि जिन वाहन स्वामियों के हल्के/भारी वाहन नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 में सदस्य/अध्यक्ष के चुनाव में प्रयोग किये गये थे, उन वाहनों के किराये का भुगतान किया जाना है। उन्होंने बताया कि वाहन स्वामियों को निर्वाचन के उपरान्त दिये जाने वाले अवमुक्ति आदेश तथा वाहन स्वामी के बैक खाते की पास बुक की छाया प्रति (छाया प्रति में वाहन स्वामी का नाम, बैंक का नाम, खाता संख्या तथा आई0एफ0एस0सी0 कोड स्पष्ट होना चाहिए) जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं नगरीय निकाय) सोनभद्र में उपलब्ध कराने के सम्बन्ध प्रकाशित कराये गये थे। प्रकाशन के उपरान्त दिनांक-29.01.2024 तक जिन वाहन स्वामियो द्वारा उक्त कागजात उपलब्ध करा दिये गये थे, उनके किराये की धनराशि का भुगतान कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि वाहन स्वामियों को पुनः सूचित किया जाता है कि शेष वाहन स्वामी निर्वाचन के उपरान्त दिये जाने वाले अवमुक्ति आदेश तथा वाहन स्वामी के बैक खाते की पास बुक की छाया प्रति (छाया प्रति में वाहन स्वामी का नाम, बैंक का नाम, खाता संख्या तथा आई0एफ0एस0सी0 कोड स्पष्ट होना चाहिए) जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं नगरीय निकाय) सोनभद्र में उपलब्ध कराने का कष्ट करें, जिससे उनके वाहन किराये का भुगतान किया जा सके। उन्होंने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग, उ0प्र0 लखनऊ की अधिसूचना के अनुक्रम में जनपद से निर्गत सार्वजनिक सूचना के आधार पर जनपद मे नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 सम्पन्न कराये गये थे। उक्त निर्वाचन का मतदान 11 मई, 2023 तथा मतगणना 13 मई, 2023 को सम्पन्न हुआ था।