विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
20 उद्यमी लखनऊ व 83 उद्यमी कुशीनगर में होंगे सम्मानित
कुशीनगर। जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र कुशीनगर के जिम्मेदारों ने सोमवार को आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरमनी की सभी तैयारियों को पूरा कर लिया है। जिले में 1001.38 करोड़ से लगने वाले 103 उद्योग धरातल पर उतरेंगे।
इन उद्योग धंधों से 8923 लोगों के हाथों को रोजगार मिलेगा। जिले के दस करोड़ से अधिक एमओयू वाले 20 उद्यमियों को लखनऊ तथा दस करोड़ से कम 83 उद्यमियों को कुशीनगर में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरमनी में सम्मानित किया जायेगा। इसके अलावा ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जायेगा।
जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र कुशीनगर के उपायुक्त उद्योग अभय कुमार सुमन ने बताया कि पिछले साल नवंबर महीने में उप्र ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का सफल आयोजन हुआ है। इसमें जिले में निवेशकों के दिल खोलकर उद्योग लगाने की इच्छा जताई थी। इसमें 995 उद्यमियों ने ऑनलाइन आवेदन कर 4440.44 करोड़ रूपये निवेश करने का करार किया था। इसमें से 361 उद्यमियों ने 3721.67 करोड़ रूपये का एमओयू के तहत करार किया था। इन उद्योगों के माध्यम से 22.5 हजार लोगों को रोजगार मिलने की संभावना बनी थी। बताया कि ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरमनी @ 40 का आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र के द्वारा लखनऊ में सोमवार को होगा। इसमें प्रदेश में 14000 से अधिक के एमओयू, जिसमें 10 लाख करोड़ का निवेश प्रस्तावित है तथा 33.50 लाख रोजगार मिलने की संभावना है। शासन के निर्देश पर कुशीनगर के होटल रायल रेजीडेंसी परिसर में ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरमनी का आयोजन किया जायेगा। इसमें जनपद में हुए एमओयू 10
करोड़ से कम के 83 प्रस्तावकों को सम्मानित किया जायेगा। इन उद्यमियों ने जनपद में कुल 186.36 करोड का निवेश एवं 4881 लोगों का रोजगार सृजन सम्भावित है। इसके अलावा जिले के दस करोड़ से अधिक के 20 उद्यमियों को लखनऊ में सम्मानित किया जायेगा। कुल 1001.38 करोड़ की लागत से जिले में लगने वाले 103 उद्योगों को जिले में धरालत पर उतारने का क्रम शुरू हो गया है। इसमें 8923 लोगों को रोजगार मिलेगा। समारोह में उद्यमियों के अतिरिक्त प्रतिष्ठित उद्यमी, निवेशक एवं औद्योगिक संगठन के अतिरिक्त संबंधित विभागीय अधिकारी प्रतिभाग करेंगे। समारोह के दौरान लखनऊ में हो रहे प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया जायेगा। इसके अलावा ब्लॉक स्तर पर उसे लोगों को दिखाया जायेगा।