विश्वजीत राय
सफल समाचार
जिलाधिकारी कुशीनगर को सात सूत्रीय मांगों के साथ सर्वहितकारी पत्रकार परिवार महासंगठन राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौपा l
कुशीनगर ब्यूरो। देश के सुप्रतिष्ठित पत्रकारों का राष्ट्रीय महासंगठन सर्वहितकारी पत्रकार परिवार महासंगठन भारतवर्ष के समूचे पत्रकार साथियों के महत्वपूर्ण हितों के संदर्भ मे महामहिम राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री भारत सरकार को सात सूत्रीय सम्बोधित ज्ञापन जिला मजिस्ट्रेट कुशीनगर को सौपा कार्यक्रम मे सर्वहितकारी पत्रकार परिवार के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम प्रसाद जी के साथ जिलाध्यक्ष प्रेस क्लब राजेश पांडेय जी, tamkuhiraj press club अध्यक्ष वैभव तिवारी जी, तहसील उपाध्यक्ष विनोद कुमार,mahasachiv अजय चौरसिया, सदस्य अवधेश कुमार,soheb khan, raju dubey, शैलेंद्र , संतोष आदि सभी पदाधिकारी सभी सदस्य मौजूद रहें कुशीनगर के वरिष्ठ पत्रकार साथी द्वारा, भी इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम मे हिस्सा लिया गया l