सफल समाचार अजीत सिंह
“आर्थिक सशक्तीकरण” योजनाओं के तहत एक लाख को ऋण किया जाएगा वितरित
कलेक्ट्रेट सभागार में 13 मार्च को समय सायं 04.00 बजे से एल0ई0डी0 स्क्रीन के माध्यम से होगा संजीव प्रसारण
सोनभद्र।जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने अवगत कराया है कि भारत सरकार द्वारा सामाजिक न्याय और अधिकारित विभाग, भारत सरकार कुछ आर्थिक सशक्तीकरण योजनाओं के तहत लक्षित समूहों के लाभार्थियों के साथ हाईब्रिड मोड में एक राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम आयोजित होना है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री की गरिमामय उपस्थिति रहेगी। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम (एनबीसी0एफडीसी0), राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त और विकास निगम (एनएसएसडीसी) और राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम (एनएसएसडीसी) के माध्यम से एक लाख लाभार्थियों को रियायती ऋण वितरित किया जाना प्रस्तावित है, उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में 13 मार्च,2024 को समय सायं 04.00 बजे से एल0ई0डी0 स्क्रीन के माध्यम से किया जायेगा।उक्त कार्यक्रम में नगरीय निकाय में संचालित ‘‘नमस्ते‘‘ स्कीम के तहत सीवर एवं सेप्टिक टैंक के क्लीनर एवं कार्मिकों/पी0एम0 दक्ष, पी0पी0ई0 किट, आयुष्मान कार्ड के लाभार्थी सम्मिलित होंगें।