डीएम एवं एसपी ने लोकसभा निर्वाचन डयूटी में लगाए गए प्रभारी अधिकारियों, सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ की बैठक

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

शेर मोहम्मद

सफल समाचार देवरिया

डीएम एवं एसपी ने लोकसभा निर्वाचन डयूटी में लगाए गए प्रभारी अधिकारियों, सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ की बैठक

*निर्वाचन संबन्धी कार्यदायित्वों के प्रति सजग रहे अधिकारी: डीएम*

 

*देवरिया(सू0वि0) 4 अप्रैल ।*  जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा की उपस्थिति में लोकसभा निर्वाचन डयूटी में लगाए गए प्रभारी अधिकारियों, सहायक प्रभारी अधिकारियों की समीक्षा बैठक देर सायं विकास भवन स्थित गांधी सभागार में आयोजित हुई।

बैठक में डीएम ने कहा कि सभी अधिकारियों द्वारा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। भारत निर्वाचन आयोग की मंशानुरूप शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष, भयमुक्त एवं सकुशल चुनाव संपन्न कराना सर्वोच्च प्राथमिकता है। निर्वाचन से जुड़े कार्यदायित्वों के निर्वहन में लापरवाही मिलने पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जनपद में 1575 मतदान केंद्रों पर 2514 बूथ बनाये गए हैं, जिनमें से 1322 बूथों पर वेबकास्टिंग की जाएगी। सभी मतदान केंद्रों पर न्यूनतम सुनिश्चित सुविधा उपलब्ध कराई जाएंगी। मतदान केंद्रों पर स्वच्छ शौचालय, पेयजल, छायादार स्थल, रैंप, व्हीलचेयर, संपर्क मार्ग, प्रकाश व्यवस्था, चार्जिंग पॉइंट, पंखा एवं फर्नीचर इत्यादि की उपलब्धता सभी संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें। इस बार जून की संभावित गर्मी को देखते हुए सभी मतदान केंद्रों पर लू-हेल्प डेस्क बनाने के निर्देश भी डीएम ने दिया। डीएम ने मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण के संबन्ध में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विशेष रणनीति बनाने के निर्देश दिए। कहा कि पिछले चुनाव में जिन 60 मतदान केंद्रों पर कम मतदान हुआ था वहां विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाए। बुलावा टोली के गतिविधियों की नियमित मॉनिटरिंग की जाए। सभी अधिकारियों का दायित्व है कि अपनी-अपनी निर्धारित निर्वाचन ड्यूटी के अनुसार समय रहते पूरी तरह से अपने कार्यों से भली भांति परिचित होते हुए सम्पूर्ण तैयारी बना लें, जिससे कार्य के दौरान असहज स्थिति न उत्पन्न हो। जिलाधिकारी ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने कार्य के संबंध में तत्काल कार्रवाई प्रारंभ करते हुए अपने कार्य को पूर्ण कराएं ताकि चुनाव के दौरान समस्त चुनाव के कार्य निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप समय के साथ संपन्न हो सकें।

एडीएम प्रशासन ने मतदान/मतगणना कार्मिक, ईवीएम, लेखन सामग्री, डाक मतपत्र, कन्ट्रोल रूम का संचालन, एमसीएमसी, स्ट्रॉग रूम, खान-पान, टेन्ट फर्नीचर, सूचना का आदान-प्रदान, दूरसंचार की व्यवस्था, प्रेक्षक व्यवस्था आदि से सम्बंधित समस्त व्यवस्थाओं पर अबतक की गई तैयारियों की गहन समीक्षा की। उन्होंने नियुक्त अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में सीडीओ प्रत्यूष पांडेय सीएमओ डॉ राजेश झा, एडीएम वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार राय, मुख्य राजस्व अधिकारी जेआर चौधरी, अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्रनाथ चौधरी, वरिष्ठ कोषाधिकारी अतुल पांडेय, एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी, एएसडीएम अवधेश निगम, जिला विकास अधिकारी रविशंकर राय, डीपीआरओ सर्वेश पांडेय, बीएसए शालिनी श्रीवास्तव, डीपीओ कृष्णकांत राय, डीएसओ संजय पांडेय सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *