कुशीनगर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए लोगो को किया जा रहा है जागरूक 

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय 

सफल समाचार कुशीनगर 

 

कुशीनगर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए लोगो को किया जा रहा है जागरूक 

 

कुशीनगर । प्रदेश में दुर्घटनाओं एवं दुर्घटना में बढ़ती हुई मृतकों की संख्या में कमी लाना सरकार की सर्वोच्य प्राथमिकताओं में सम्मिलित है, जनसामान्य को यातायात वं सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करके एवं इनके पालन के प्रति संवेदनशील बनाकर सड़क दुर्घटनाओं की संख्या कमी लाने एवं लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 तथा इस सीजन में चल रहे वैवाहिक एवं धार्मिक आयोजनों के कारण सड़क पर अधिक आवागमन होने की प्रबल सम्भावना के दृष्टिगत समस्त स्टेकहोल्डर विभागों के सहयोग से सड़क सुरक्षा पखवाडा 22 अप्रैल से 04 मई 2024 तक मनाये जाने का निर्णय लिया गया है।

 

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मोहम्मद अजीम ने बताया कि सड़क सुरक्षा पखवाडा दृष्टिगत चालक/परिचालक लाईसेंस धारक का आज शनिवार को सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय में कैम्प लगाकर अधिक से अधिक चालक परिचालक स्वास्थ एवं नेत्र परीक्षण कराया गया। परीक्षण कार्यक्रम में डा० सुरेश पटारिया मुख्य चिकित्साधिकारी, मो०अजीम सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, डा० आख्दी० कुशवाहा-अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, विनोद कुमार सिंह नेत्र परीक्षण अधिकारी, राकेश कुमार नेत्र परीक्षण अधिकारी, डा० स्नेहा कुमारी नेत्र सर्जन, सद्दाम हुसेन फार्मासिस्ट एवं स्वास्थ व परिवहन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी स्वास्थ एवं नेत्र परीक्षण कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *