सफल समाचार गणेश कुमार
21 मई को प्रसारित होगा गोदना पर आधारित कार्यक्रम
सोनभद्र-विश्व के आदिवासी समाज में प्रसिद्ध सौंदर्य वृद्धि, जातिगत पहचान, स्वास्थ्य रक्षण, कलात्मक संस्कार के लिए पीड़ा ताई प्रक्रिया, सुवा के माध्यम से गुदवाये जाने वाले गोदना पर आधारित अख्तर अली द्वारा संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के विशेषज्ञ/वरिष्ठ साहित्यकार दीपक कुमार केसरवानी से लिए गए साक्षात्कार का प्रसारण 21 मई 2024 दिन मंगलवार को ग्राम जगत कार्यक्रम अंतर्गत समय 0 6ः5 बजे आदिवासी समाज में अंग चित्रण (गोदना) की परंपरा विषयक कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी केंद्र ओबरा (ए०आई०आर०) के 107.7 एफ०एम० पर होगा। कार्यक्रम के प्रस्तुतकर्ता सचिन कुमार वर्मा होंगे।