एडीजी अखिल कुमार ने बताया कि प्रमुख सचिव गृह व डीजीपी का निर्देश है कि जनता ही सर्वोपरि के उद्देश्य के लिए अब हर थाने में महिला सिपाही या उनके न होने पर पुरुष सिपाही आने वाले फरियादियों का कुर्सी से खड़े होकर हाथ जोड़कर नमस्ते कर अभिवादन करेंगे।

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

सफल समाचार 
सुनीता राय 

गोरखपुर थाने में पहुंचने पर अब अगर पुलिसकर्मी कुर्सी से उठकर हाथ जोड़कर आपका स्वागत करें, फिर पानी के लिए पूछें और आराम से बैठाकर पूछें-कहिए कैसे आना हुआ तो चौकिएगा मत। अब यही नजारा हर थाने में नजर आएगा। जनता ही सर्वोपरि के ध्येय वाक्य को ध्यान में रखते हुए अब थानों की पुलिस फरियादियों का स्वागत फाइव स्टार होटलों की तरह करेगी। इसके लिए सोमवार सुबह प्रमुख सचिव गृह व डीजीपी विजय कुमार ने आदेश जारी किया।

आदेश मिलते ही एडीजी जोन अखिल कुमार कैंट थाने पहुंचे। एडीजी ने खुद हाथ जोड़कर फरियादियों को नमस्ते कर उनका स्वागत किया। इस तरह आदेश आने के बाद कैंट थाना प्रदेश में पहला थाना बन गया, जहां फरियादियों का स्वागत किया गया।

एडीजी अखिल कुमार ने बताया कि प्रमुख सचिव गृह व डीजीपी का निर्देश है कि जनता ही सर्वोपरि के उद्देश्य के लिए अब हर थाने में महिला सिपाही या उनके न होने पर पुरुष सिपाही आने वाले फरियादियों का कुर्सी से खड़े होकर हाथ जोड़कर नमस्ते कर अभिवादन करेंगे।

उसके बाद फरियादी को जल पिलाया जाएगा। फिर फरियादी को थाना प्रभारी के कक्ष में बैठाकर सम्मानपूर्वक उनकी फरियाद सुनी जाएगी और उसका निस्तारण किया जाएगा। ताकि मित्र पुलिस की अवधारणा साकार हो सके। यह प्रतिदिन किया जाएगा।

आदेश मिलने के बाद एडीजी कैंट थाने पहुचे तो कुछ देर बाद एक बुजुर्ग व दो महिला फरियादी आईं। एडीजी खुद खड़े होकर झुककर हाथ जोड़ उनका स्वागत किया। साथ ही महिला व पुरुष सिपाहियों को तरीका बताया कि इस तरह ही उन्हें हमेशा करना है। स्वागत के बाद तीनों फरियादियों को इंस्पेक्टर के कमरे में बिठाया गया और पानी पिलाकर फरियाद सुनी गई। इस दौरान इंस्पेक्टर कैंट रणधीर मिश्र व सभी चौकी इंचार्ज मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *