विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
कुशीनगर के परिषदीय स्कूलों से वर्षों से गायब तीन शिक्षक बर्खास्त
कुशीनगर के पडरौना परिषदीय स्कूलों में वर्षों से लगातार गायब रहने वाले निलंबित तीन शिक्षकों की विभाग ने सेवा समाप्त कर दिया है। इनमें दो शिक्षिकाएं व एक शिक्षक शामिल हैं।
विद्यालय से मिली शिकायत के बाद संबंधित बीईओ की जांच में मामला उजागर होने पर विभाग ने इन शिक्षकों को निलंबित कर नोटिस जारी किया था। नोटिस का समय से जवाब नहीं मिलने पर बीएसए ने अंतिम स्पष्टीकरण नोटिस जारी करने के साथ विज्ञापन प्रकाशित कराकर पिछले छह जून तक कार्यालय पहुंचकर जवाब देने को कहा था। मगर आरोपी शिक्षक नहीं पहुंचे। इसके बाद बर्खास्तगी की कार्रवाई हुई है।
पडरौना ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय खान टोला में तैनात सहायक अध्यापिका व ग्राम करीमपुर पोस्ट बिहरा हरपुर जनपद बलिया निवासी नेहा सिंह पुत्री शमशेर सिंह पिछले 25 नवंबर 2019 से लगातार स्कूल से गायब है। इसी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय धर्मपुर पडरौना में तैनात सहायक अध्यापिका व बतरौली तहसील खुर्जा बुलंदशहर निवासी ज्योति कुमारी पुत्री सूरजपाल सिंह पिछले 4 नवंबर 2019 से लगातार स्कूल से अनुपस्थित चल रही है। इसके अलावा खड्डा ब्लॉक के संविलयन विद्यालय सालिकपुर में तैनात शिक्षक व महेश पार्क देवेंद्रपुरी मोदीनगर गाजियाबाद निवासी गौरव विकास पुत्र सेनसर पाल सिंह चिकारा पिछले 16 जून 2022 से गायब है। यह तीनों शिक्षक विद्यालय में समय से न आने, स्वैच्छाचारिता से विद्यालय में बिना किसी सक्षम अधिकारी की अनुमति प्राप्त किये गायब रहने तथा लगातार वर्षों से अनुपस्थित
रहने, अपने पदीय कर्तव्यों एवं दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही बरतने व विभागीय नियमों एवं आदेशों की अवहेलना करने आदि के आरोपों के तहत बीएसए कार्यालय के विभिन्न पत्रों द्वारा कारण बताओ नोटिस पत्र निर्गत करते हुए उप्र अनुशासन एवं अपील नियमावली 1999 के अर्न्तगत जांच प्रक्रिया अपनायी गई। संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों की जांच में मामला सही मिलने पर उन्हें निलंबित कर नोटिस जारी किया गया। इसके बावजूद इन शिक्षकों ने संबंधित आरोप पत्रों के सम्बन्ध में अपना पक्ष व स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं किया और न ही नियमानुसार त्यागपत्र प्रस्तुत किया। ऐसे में बीएसए डॉ. रामजियावन मौर्य ने पिछले जून महीने में अन्तिम बार स्पष्टीकरण के साथ नोटिस जारी करने के साथ विज्ञापन प्रकाशित कर 6 जून 2024 तक किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर अपना पक्ष प्रस्तुत करने का आदेश दिया था। इसके बावजूद इनके द्वारा उपस्थित होकर जवाब नहीं देने पर बीएसए ने इन शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी है।
—–
जिले के तीन शिक्षक लगातार स्कूल से गायब थे। उन्हें निलंबित कर गई बार नोटिस जारी किया गया थ। इसके बावजूद शिक्षकों के स्कूल में नहीं पहुंचने पर अंतिम बार स्पष्टीकरण नोटिस
जारी कर जवाब मांगा गया था। पिछले 6 जून तक जवाब नहीं मिलने पर उनकी सेवा समाप्ति कर दी गई है।
डॉ. रामजियावन मौर्य, बीएसए कुशीनगर