5 सितंबर को भाकपा का “न्याय दिवस” के रूप में जिला मुख्यालय धरना प्रदर्शन 

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार गणेश कुमार 

5 सितंबर को भाकपा का “न्याय दिवस” के रूप में जिला मुख्यालय धरना प्रदर्शन

सामाजिक,राजनीतिक,शैक्षिक और आर्थिक न्याय हेतु जातिगत जनगणना जरूरी है – भाकपा

भाकपा की बैठक में तय हुआ कार्यक्रम

सोनभद्र।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला कौंसिल सोनभद्र की बैठक पार्टी जिला क्षेत्रीय कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि पार्टी के राज्यव्यापी आवाहन पर जातिगत जनगणना और अन्य सवालों को लेकर 5 सितंबर के दिन न्याय दिवस को मजबूती के साथ सफल किया जाएगा इसके साथ ही 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर जातिय जनगणना को लेकर लखनऊ में होने वाले राज्य स्तरीय कन्वेंशन में प्रतिभाग किया जाएगा और पार्टी की 100वीं वर्षगांठ को लेकर 25 दिसंबर से जनपद में जगह जगह बृहद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।बैठक में पार्टी जिला सचिव कामरेड आर के शर्मा ने विगत दिनों 10,11 अगस्त को लखनऊ में संपन्न हुए पार्टी राज्य कार्यकारिणी व राज्य कौंसिल की बैठक का और पार्टी जिला के रिपोर्ट को पेश किया और देश की वर्तमान राजनीति व हालात पर चर्चा करते हुए कहा कि देश का आवाम बढ़ती महंगाई से और देश का युवा बेरोजगारी से जूझ रहा है वहीं देश के अंदर विगत दस सालों से चल रही तानाशाही सरकार जनता के सवालों को नजरंदाज कर रही है लेकिन अभी संपन्न हुए आम चुनाव के बाद संसद में सरकार के तानाशाही फैसले के खिलाफ पूरा विपक्ष सदन में किसानों, मजदूरों, नौजवानों और छात्रों की आवाज को बुलंदी से उठा रहा है और सरकार को अपनी बातें सूनने पर मजबूर कर रहा है जिसे देखकर लगता है कि देश के अंदर आने वाले दिनों में परिवर्तन स्वाभाविक है ऐसे में हम पार्टी नेताओं की भी जिम्मेदारी बनती है कि हम सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जनता को लामबंद करें और आने वाले दिनों बदलाव लाएं। बैठक में उपस्थित कौंसिल सदस्यों ने भी चर्चा करते हुए अपने विचार व्यक्त किया और कहा कि सामाजिक, राजनीतिक, शैक्षिक, आर्थिक न्याय हेतु जातिगत जनगणना होना जरूरी है इस मुद्दे को लेकर पार्टी के राज्यव्यापी आंदोलन के तहत 5 सितंबर को भाकपा कार्यकर्ता न्याय दिवस के रूप में मनाते हुए जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे और बैठक में सर्वसम्मति से तय किया कि चल रहे इस वर्ष में ही पार्टी के जनसंगठन खेत मजदूर यूनियन, किसान सभा, नौजवान सभा, स्टूडेंट्स फेडरेशन, महिला फेडरेशन, लॉयर्स एसोसिएशन जैसे संगठनों का मजबूत गठन करके इनका जिला सम्मेलन और जनवरी 2025 से क्रमश पार्टी ब्रांच कमेटियों का सम्मेलन कराया जाएगा।रविवार की देर शाम तक चली इस बैठक की अध्यक्षता एटक के वरिष्ठ मजदूर नेता कामरेड राजेन्द्र प्रसाद जी ने और संचालन जिला सह सचिव कामरेड देव कुमार विश्वकर्मा ने किया। इस दौरान बैठक में कामरेड कन्हैया लाल, कामरेड अमर नाथ सूर्य , कामरेड मुन्ना राम, कामरेड कमला प्रसाद, कामरेड बाबू लाल चेरो, कामरेड चंदन प्रसाद पासवान, कामरेड बसावन गुप्ता, कामरेड प्रेम चंद्र गुप्ता, कामरेड राजेन्द्र गोंड, कामरेड सूरज धरकार , कामरेड नागेन्द्र कुमार, कामरेड हृदय नारायण, कामरेड अमर नाथ बिंद , कामरेड अयोध्या प्रसाद, कामरेड दिनेश कुमार व कामरेड विरेन्द्र सिंह गोंड आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *