शेर मोहम्मद
सफल समाचार देवरिया
डीएम ने किया पुलिस भर्ती परीक्षा केंद्र का निरीक्षण
देवरिया में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा पूर्ण शुचिता एवं पारदर्शिता से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक श्री संकल्प शर्मा ने आज दीनानाथ पांडेय गवर्नमेंट महिला पीजी कॉलेज तथा बाबा राघव दास इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा संपन्न हो रही है, जिससे कि नकल विहीन और शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न कराई जा सके। उन्होने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास पुलिस बल की तैनाती की गई है। परीक्षा पर नजर रखने के लिए जोनल, सेक्टर एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। निरीक्षण के दौरान परीक्षा केंद्रों पर स्थापित सीसीटीवी कैमरा कंट्रोल रूम आदि का अवलोकन कर जायजा लिया गया। ड्यूटी में तैनात अधिकारी एवं कर्मचारीगण को जारी गाइडलाइन का पूर्णतः अनुपालन करनें के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
प्रथम पाली की परीक्षा में कुल 4272 अभ्यर्थियों में से 3,285 उपस्थित हुए तथा 987 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
द्वितीय पाली की परीक्षा में 4,272 अभ्यर्थियों में से 3,377 उपस्थित हुए तथा 895 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।