व्यापारियों से जालसाजी व धोखाधड़ी करने वाले 03 शातिर अन्तर्जनपदीय साइबर ठग गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय 

सफल समाचार कुशीनगर

ग्रोसरी स्टोर/जनरल स्टोर के दुकानदारों/व्यापारियों से जालसाजी व धोखाधड़ी करने वाले 03 शातिर अन्तर्जनपदीय साइबर ठग गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त वाहन, चोरी के 7 अदद मोबाईल फोन व 19 अदद फर्जी सिमकार्ड व 12 अदद फर्जी व कुटरचित आधार कार्ड व भारी मात्रा में दैनिक उपयोग में लाये जाने वाली सामाग्री बरामद

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री अभिनव त्यागी के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कसया श्री कुन्दन कुमार सिंह के नेतृत्व में जनपद कुशीनगर में अपराध एवं अपराधियो क विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 02.09.2024 को थाना कप्तानगंज क्षेत्रान्तर्गत कुछ लोगों द्वारा ग्रोसरी स्टोर/जनरल स्टोर के दुकानदारों/व्यापारियों के साथ जालसाजी व धोखाधड़ी की जा रही है जिसके संबंध में थाना कप्तानगंज पर मु0अ0सं0 451/2024 धारा 61(2),319(2),318(4),316(2),352,51(3),317(5) बीएनएस में अभियोग पंजीकृत किया गया था तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया था जिसके क्रम में 03 अभियुक्तों 1-सुधीर पटेल पुत्र रूपनरायन पटेल साकिन फरेन्दा खुर्द थाना फरेन्दा जनपद महाराजगंज, 2-बैजनाथ यादव उर्फ बिट्टू पुत्र बलराम यादव सा0 वार्ड न0 03 विकास नगर आन्नद नगर थाना फरेंदा जनपद महारागंज, 3-कमलेश मद्धेशिया पुत्र रामचन्द्र मद्धेशिया पता महाराजगंज चौराहा थाना रुद्रपुर जनपद देवरिया को आज दिनांक 07.09.2024 को थाना कप्तानगंज व साइबर थाना की संयुक्त टीम द्वारा सेमरा बगीचे के पास से गिरफ्तार किया गया तथा कब्जे से 04 अदद मोबाईल फोन (जिनमें पेटीएम स्पूफ एप युक्त), तीन- तीन पैकेट काजू , बादाम व किसमिस (कुल नौ पैकेट) कीमती 2500/- रूपये(माल मुकदमाती सम्बन्धित मु0अ0सं0 451/2024 धारा 319(2),318(4),316(2),352,51(3) बीएनएस थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर) व 7 अदद चोरी के मोबाईल फोन भिन्न भिन्न कम्पनियों के व 19 अदद फर्जी सिमकार्ड भिन्न भिन्न कम्पनियों के व 12 अदद फर्जी व कुटरचित आधार कार्ड भिन्न भिन्न व्यक्तियों से सम्बन्धित व 18 डिब्बे कैप्टन सिगरेट व तीन अदद होमलाईट माचिस की डिबिया, व तीन अदद कमला पसंद के पैकेट व तीन अदद परफ्यूम सेण्ट जान कम्पनी का व तीन पैकेट पारले जी बिस्किट व तीन डिब्बी पॉण्ड्स पाउटर व हल्दीराम नवरत्न नमकीन तीन पैकेट व भिन्न भिन्न ब्राण्ड के नहाने के 13 अदद साबून तथा अपराध में प्रयुक्त एक अदद मोटरसाईकिल Hero Spelender I Smart UP57T0360 की बरामदगी की गयी बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

अपराध का विवरण
उपरोक्त गैंग के शातिर अभियुक्तो के विरूद्ध पूर्व में हत्या, डकैती, हिंसा के साथ लूट व जान से मारने का प्रयास जैसे जघन्य अपराध सीमावर्ती जिलो में पंजीकृत है। पुलिस की नजर से बचने के लिए अपना गैंग नये तरीके से बदलकर साईबर ठगी जैसे अपराध में लिप्त हो गये तथा अपने गैग का संचालन करने लगे। इनके द्वारा दिनांक 02.09.2024 को सोनु जनरल स्टोर के मालिक नन्द किशोर गुप्ता कस्बा कप्तानगंज बाजार में ग्रोसरी स्टोर को लक्ष्य बनाकर व्यापारी से अपने मोबाईलो में पेटीएम स्पूफ एप के माध्यम से उक्त किराना स्टोर से भारी मात्रा में ड्राईफ्रुट्स की खरीददारी करते हुए उनको ऑनलाईन UPI QR Code को स्कैन कर चपत लगा गये। जिसके संबंध में अज्ञात अभियुक्तों के विरुध्द साइबर ठगी का अपराध थाना कप्तानगंज में पंजीकृत कराया गया। पुलिस की टीमों द्वारा पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के निर्देशन में उक्त 03 जालसाज साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है। उक्त गैंग इस एप के माध्यम से सबमिट कर बिल के रूपयो को प्रदर्शित कर कपट पूर्वक धोखाधडी से महगें- मंहगे सामानो को व खाने पीने की चीजो को लेकर फरार हो जाते है। इनसे पूछताछ में लगभग सैकडो ग्रोसरी स्टोरो से साईबर ठगी की बात सामने आयी है तथा इनसे बरामद मोबाईलो में ग्रोसरी स्टोरो के भिन्न भिन्न दर्जनो UPI QR Code का डाटा प्राप्त हुआ है। जिनके आधार पर सीमावर्ती व जनपद कुशीनगर के पीडित ग्रोसरी स्टोर के मालिको का पता कर उनको वैधानिक रूप से न्याय दिलाने हेतु सम्पर्क किया जा रहा है।

पंजीकृत अभियोग
मु0अ0स0 451/2024 धारा 61(2),319(2),318(4),316(2),352,51(3),317(5) बीएनएस थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर

गिरफ्तार अभियुक्तगण
1-सुधीर पटेल पुत्र रूपनरायन पटेल साकिन फरेन्दा खुर्द थाना फरेन्दा जनपद महाराजगंज
2-बैजनाथ यादव उर्फ बिट्टू पुत्र बलराम यादव सा0 वार्ड न0 03 विकास नगर आन्नद नगर थाना फरेंदा जनपद महारागंज
3-कमलेश मद्धेशिया पुत्र रामचन्द्र मद्धेशिया पता महाराजगंज चौराहा थाना रुद्रपुर जनपद देवरिया

1- बैजनाथ यादव पुत्र बलराम यादव का आपराधिक इतिहास
01-मु0अ0सं0 363/2016 धारा 147/188/295 भादवि थाना पुरन्दरपुर जनपद महाराजगंज
02- मु0अ0सं0 83/2017 धारा 147/323/504/506 भादवि थाना फरेन्दा जनपद महाराजगंज
03- मु0अ0सं0 611/2017 धारा 323/427/504/506 भादवि थाना फरेन्दा जनपद महाराजगंज
04- मु0अ0सं0 39/2020 धारा 323/427/504/506 भादवि थाना फरेन्दा जनपद महाराजगंज
05- मु0अ0सं0 108/2022 धारा 323/504 भादवि व 3(1) घ एससी/एसटी अधि0 थाना फरेन्दा जनपद महाराजगंज
06- मु0अ0सं0 451/2024 धारा 319(2),318(4),316(2),352,51(3) बीएनएस थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर

2-अभियुक्त सुधीर पटेल का आपराधिक इतिहास
01-मु0अ0सं0 361/2019 धारा 3(1) यु0पी0 गैंगेस्टर अधि0 थाना फरेन्दा जनपद महाराजगंज
02-मु0अ0सं0 64/2019 धारा 394/411 भादवि थाना पनियरा जनपद महाराजगंज
03-मु0अ0सं0 62/2019 धारा 394/411 भादवि थाना फरेन्दा जनपद महाराजगंज
04-मु0अ0सं0 79/2019 धारा 394/411/504/506 भादवि थाना फरेन्दा जनपद महाराजगंज
05-मु0अ0सं0 125/2019 धारा 3/25 आर्म्स अधि0 थाना फरेन्दा जनपद महाराजगंज
06-मु0अ0सं0 255/2023 धारा 307/323/325/34/504/506 भादवि थाना फरेन्दा जनपद महाराजगंज
07-मु0अ0सं0 128/2021 धारा 147/148/149/323/504/506 भादवि थाना पनियरा जनपद महाराजगंज
08-मु0अ0सं0 131/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना पनियरा जनपद महाराजगंज
09-मु0अ0सं0 451/2024 धारा 319(2),318(4),316(2),352,51(3) बीएनएस थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर

3- अभियुक्त कमलेश मध्देशिया का अपराधिक इतिहास
01-मु0अ0सं0 170/2022 धारा 302/34/307 भादवि व 4/25 आर्म्स अधि0 थाना रुद्रपुर जनपद देवरिया
02-मु0अ0सं0 451/2024 धारा 319(2),318(4),316(2),352,51(3) बीएनएस थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर

बरामदगी का विवरण
1-04 अदद मोबाईल फोन (जिनमें पेटीएम स्पूफ एप युक्त), तीन- तीन पैकेट काजू , बादाम व किसमिस (कुल नौ पैकेट) कीमती 2500/- रूपये(माल मुकदमाती सम्बन्धित मु0अ0सं0 451/2024 धारा 319(2),318(4),316(2),352,51(3) बीएनएस थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर)
2- 7 अदद चोरी के मोबाईल फोन भिन्न भिन्न कम्पनियों के
3-19 अदद फर्जी सिमकार्ड भिन्न भिन्न कम्पनियों के
4- 12 अदद फर्जी व कुटरचित आधार कार्ड भिन्न भिन्न व्यक्तियों से सम्बन्धित
5- 18 डिब्बे कैप्टन सिगरेट व तीन अदद होमलाईट माचिस की डिबिया, व तीन अदद कमला पसंद के पैकेट व तीन अदद परफ्यूम सेण्ट जान कम्पनी का व तीन पैकेट पारले जी बिस्किट व तीन डिब्बी पॉण्ड्स पाउटर व हल्दीराम नवरत्न नमकीन तीन पैकेट व भिन्न भिन्न ब्राण्ड के नहाने के 13 अदद साबून
6-अपराध में प्रयुक्त एक अदद मोटरसाईकिल Hero Spelender I Smart UP57T0360

गिरफ्तार करने वाली टीम
1-प्रभारी निरीक्षक श्री मनोज कुमार पन्त थाना साइबर जनपद कुशीनगर
2-थानाध्यक्ष राजकुमार बरवार थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर
3-उ0नि0 दीपक सिंह थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर
4-उ0नि0 अंकित सिंह थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर
5-हे0कां0 विजय चौधरी साइबर थाना जनपद कुशीनगर
6-क0चा0 अनुप कुमार थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर
7-कां0 अखिलेश गुप्ता साइबर थाना जनपद कुशीनगर
8-का0 विनय यादव थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर
9-का0 सुरेश यादव थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर
10-का0 अभिषेक सिंह थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *