सुनीता राय
सफल समाचार गोरखपुर
विश्व अल्ज़ाइमर दिवस 21.09.24 के अवसर जनजागरूकता और स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रकोष्ठ और सेंट एंड्रूज कॉलेज मनोविज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।
विश्व अल्जाइमर दिवस के अवसर पर आज सेंट एंड्रयूज कॉलेज गोरखपुर के मनोविज्ञान विभाग में समस्त स्टाफ तृतीय श्रेणी और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और छात्र-छात्राओं के बीच गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें जिसमें स्लोगन लेखन प्रतियोगिता के साथ-साथ व्याख्यान का भी आयोजन किया गया जनजागरूकता
कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य लोगों को अल्ज़ाइमर रोग के लक्षण, निदान और देखभाल के तरीकों के बारे में जागरूक करना था।
नैदानिक मनोवैज्ञानिक रमेंद्र त्रिपाठी ने इस गंभीर बीमारी के शुरुआती संकेतों और इसके इलाज के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी साझा की। साथ ही, परिवार के सदस्यों और देखभालकर्ताओं के लिए रोगियों की देखभाल के लिए उपयोगी सुझाव भी दिए गए।
प्रोफ़ेसर JK पांडे ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से समाज में अल्ज़ाइमर के प्रति जागरूकता बढ़ाने और इसके मरीजों व उनके परिवारों को समर्थन प्रदान करने में सहायता मिलती है।
मनोविज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रोफ़ेसर श्वेता जॉनसन ने बताया कि
अल्ज़ाइमर न केवल रोगी को प्रभावित करता है, बल्कि इसके देखभालकर्ताओं पर भी मानसिक और शारीरिक प्रभाव पड़ता है। इसलिए, इस कार्यक्रम में रोगियों की देखभाल करने वाले परिवार के सदस्यों को भी मानसिक रूप से मजबूत रहने और सहायता प्राप्त करने के सुझाव दिए गए।
इस विशेष दिवस पर विभाग में स्लोगन लेखन प्रतियोगिता करवाई गई
जिसमें मुस्कान को प्रथम स्थान ,सम्मानिका को द्वितीय स्थान तथा अलीना को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ
दिव्या ,तनीषा तथा दीपानविता को सांत्वना सम्मान प्रमाण पत्र दिया गया।
असिस्टेंट प्रोफ़ेसर फ़रहत बानो ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।