कौशाम्बी में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा की कल्पना सोनकर काबिज हैं। अध्यक्ष की कार्यशैली को लेकर सदस्य काफी दिन से नाराज चल रहे हैं

उत्तर प्रदेश कौशांबी

सफल समाचार 
आकाश राय 

कौशाम्बी में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा की कल्पना सोनकर काबिज हैं। अध्यक्ष की कार्यशैली को लेकर सदस्य काफी दिन से नाराज चल रहे हैं। समय-समय पर इसकी बानगी भी देखने को मिलती रही है। सालभर पहले सदस्य लामबंद होकर अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास लाने की तैयारी में थे, लेकिन सियासी कारणों से उस वक्त मामला ठंडा पड़ गया था।

जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर के खिलाफ सदस्यों की नाराजगी आखिरकार खुलकर सामने आ गई। 26 सदस्यीय सदन के 20 सदस्यों ने बुधवार को डीएम के समक्ष हलफनामा सौंपकर अध्यक्ष के प्रति अविश्वास जताया। वहीं, अध्यक्ष ने कुछ राजनीतिक विरोधियों पर कूट रचित फर्जी हस्ताक्षर कर अविश्वास के लिए नापाक साजिश रचने आरोप लगाया है। डीएम सुजीत कुमार ने हस्ताक्षर मिलान के लिए दो अगस्त को सदस्यों को कलक्ट्रेट बुलाया है। इसी के साथ ही जिले का सियासी पारा चढ़ गया है।

कौशाम्बी में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा की कल्पना सोनकर काबिज हैं। अध्यक्ष की कार्यशैली को लेकर सदस्य काफी दिन से नाराज चल रहे हैं। समय-समय पर इसकी बानगी भी देखने को मिलती रही है। सालभर पहले सदस्य लामबंद होकर अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास लाने की तैयारी में थे, लेकिन सियासी कारणों से उस वक्त मामला ठंडा पड़ गया था।

वहीं, महीनेभर से फिर सदस्य गोलबंदी कर रहे हैं। नाराज खेमा कई दौर में अलग-अलग बैठकें कर रणनीति बनाता रहा। 15 जुलाई को मिली सदन की बैठक से 17 सदस्यों ने गैरहाजिर होकर अपनी मंशा जाहिर कर दी थी। इसके बाद से रोजाना नाराज खेमा नई-नई रणनीति बनाने में लगा रहा।

अंतत: मंगलवार दोपहर 20 सदस्यों ने कलक्ट्रेट डीएम से मिलकर अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास का हफनामा सौंपा। इसकी भनक लगते ही अध्यक्ष ने अपने प्रतिनिधि के जरिये डीएम को प्रार्थना पत्र भेजकर बताया कि हलफनामा में कूट रचित कर फर्जी हस्ताक्षर किए गए हैं। इनमें से कई सदस्य उनके साथ हैं। डीएम ने हस्ताक्षर मिलान के लिए दो अगस्त का दिन निर्धारित कर सदस्यो को नोटिस जारी किया है।

इन्होंने सौंपा अविश्वास का हलफनामा
अविश्वास का हलफनामा सौंपने वालों में विजमा देवी, मीनू साहू, रामनरेश, पूनम देवी, शेर मोहम्मद, सुनीता निषाद, मुंशब अली, अरुण कुमार चौधरी, सीमा देवी, तूफान सिंह यादव, अजय कुमार, नरेंद्र कुमार, अर्चना देवी, कमला देवी, गया प्रसाद, सोनी चौधरी, नीरज द्विवेदी, स्वराज्य प्रकाश, सुनीता देवी, शायमा समेत 20 सदस्य शामिल रहे।

भाजपा के सभी सदस्यों ने जताया अध्यक्ष पर अविश्वास
मिनी सदन में अध्यक्ष कल्पना सोनकर के अलावा भाजपा के पांच सदस्य हैं। इनमें तूफान सिंह, रामनरेश, पूनम मौर्या, मीनू साहू और अर्चना निषाद शामिल हैं। खास बात यह रही डीएम के समक्ष अविश्वास का हलफनामा सौंपने वालों में ये पांचों सदस्य भी रहे।

जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ 20 सदस्यों ने हलफनामा सौंपकर अविश्वास जताया है। वहीं, अध्यक्ष ने अपने एक प्रतिनिधि के माध्यम से हलफनामा में फर्जी हस्ताक्षर की शिकायत की है। इसके परीक्षण के लिए हलफनामा दाखिल करने वाले सदस्यों के साथ ही अपर मुख्य अधिकारी को अभिलेखों के साथ दो अगस्त को बुलाया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *