लक्ष्मण ने काटी सूपर्णखा की नाक, रावण ने किया सीता का हरण

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार गणेश कुमार 

लक्ष्मण ने काटी सूपर्णखा की नाक, रावण ने किया सीता का हरण

– रामलीला में नकटैया और सीता हरण की दिखाई गई लीला 

सोनभद्र। श्री रामलीला समिति सोनभद्र नगर द्वारा आयोजित रामलीला के छठे दिन प्रयागराज के कलाकारों ने सुप्रसिद्ध नक्कटैया व खर-दूषण वध, सीताहरण का जीवंत मंचन किया। पूरा पंडाल दर्शकों से खचाखच भरा रहा। बीच-बीच में श्रीराम के जयकारे लगते रहे।इसके पूर्व दोपहर में नगर के रामसरोवर तालाब पर प्रभु श्री राम- माता जानकी भ्राता लक्ष्मण के साथ गंगा के तट केवट के द्वारा पार कराने की लीला दिखाई गई। इस मर्मज्ञ लीला को देखने के लिए नगर की ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की काफी भीड़ रामसरोवर तालाब के चारों तरफ जुटी हुई थी।लीला शुरू होते ही वहां पर सभी श्रद्धालुओं की आंखें प्रभु के इस स्वरूप को निहार रही थी।इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष पवन कुमार जैन, राकेश गुप्ता, कृष्ण मुरारी गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, प्रशांत जैन, बलराम सोनी, विनोद कनोडिया, चंदन केसरी दीपू पटेल, राजू, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक राहुल, नगर कार्यवाह महेश, वरिष्ठ अधिवक्ता गिरजा शंकर द्विवेदी, मिठाई लाल सोनी, राकेश गुप्ता, राहुल गुप्ता, दीपू पटेल सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *