विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
कैबिनेट ने पीएम-विद्यालक्ष्मी योजना को दी मंजूरी
इस योजना के तहत ऐसे परिवार जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय आठ लाख रुपए है, उन परिवार के छात्रों की पढ़ाई के लिए दस लाख रुपए तक के ऋण पर तीन प्रतिशत के ब्याज पर अनुदान मिलेगा। साथ ही, 7.5 लाख रुपए तक के ऋण पर भारत सरकार 75 प्रतिशत क्रेडिट गारंटी देगी।
योजना के तहत देश के शीर्ष 860 गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश पाने वाले मेधावी छात्रों को शिक्षा ऋण में लाभ मिलेगा। इसका अर्थ है कि हर साल 22 लाख से अधिक छात्र योजना के दायरे में आयेंगे। कोई भी छात्र बैंकों और वित्तीय संस्थानों से बिना किसी जमानत या गारंटर के ऋण ले सकेगा। कवरेज के विस्तार और बैंकों को सहायता देने के लिए 7.5 लाख रुपये तक की ऋण राशि पर भारत सरकार 75 प्रतिशत क्रेडिट गारंटी देगी।