प्रवीण शाही
सफल समाचार कुशीनगर
बोलेरो वाहन से बिहार हेतु तस्करी कर ले जायी जा रही कुल 32 पेटी अवैध देशी शराब व 22 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब (वाहन सहित कुल कीमत लगभग 6 लाख 90 हजार रुपये) बरामद
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज श्री अमित सक्सेना के नेतृत्व में अवैध शराब बिक्री/निष्कर्षण/परिवहन के रोक थाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 24.11.2024 को थाना तमकुहीराज व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना तमकुहीराज क्षेत्र से एक बोलेरो वाहन संख्या (DI) UP32BT5600 से तस्करी कर बिहार हेतु ले जा रही 32 पेटी टेट्रा पैक देशी शराब (प्रत्येक पेटी मे 45 अदद 200ML का कुल 297 लीटर ) व 22 बोतल अंग्रेजी शराब (रायल स्टैग सुपीरीयर विह्सकी प्रत्येक 375ML कुल 8.250 लीटर) की बरामदगी की गयी है । पुलिस टीम को देखकर अभियुक्तगण मौके से फरार हो गये । वाहन के नम्बर के आधार पर अभियुक्तों को चिन्हित कर शीघ्र ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी । बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 351/2024 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 351/2024 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर
बरामदगी का विवरण (वाहन सहित कुल अनुमानित मूल्य- करीब 6 लाख 90 हजार रूपये)
1-कुल 32 पेटी टेट्रा पैक देशी शराब (प्रत्येक पेटी मे 45 अदद 200ML का कुल 297 लीटर ) व 22 बोतल अंग्रेजी शराब (रायल स्टैग सुपीरीयर विह्सकी प्रत्येक 375ML कुल 8.250 लीटर) (शराब की कीमत लगभग 90 हजार रुपये)
2-एक बोलेरो वाहन संख्या (DI) UP32BT5600 (डम्फर की कीमत लगभग 6 लाख रुपये )
बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
1-प्रभारी निरीक्षक श्री अमित शर्मा थाना तमकुहीराज कुशीनगर
2-उ0नि0 राहुल कुमार सिह चौकी प्रभारी समउर थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर
3-उ0नि0 आलोक कुमार प्रभारी स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
4-हे0का0 सनातन सिह स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
5-हे0का0सन्तोष कुमार सिह स्वाट टीम जनपद कुशीनगर