क्यूआर कोड वाला पैन कार्ड ला रही सरकार 78 करोड़ पैन कार्ड बदल जाएंगे जाने क्या है वजह

उत्तर प्रदेश गोरखपुर देवरिया लखनऊ सोनभद्र

सफल समाचार 

 

क्यूआर कोड वाला पैन कार्ड ला रही सरकार

78 करोड़ पैन कार्ड बदल जाएंगे

पैन 2.0 पर सबकुछ जो जानना जरूरी

इस  नई व्यवस्था शुरू  होने पर भी  मौजूदा पैन कार्ड वैध  बने रहेंगे और टैक्सपेयर को नए कार्ड के लिए अप्लाई करने की जरूरत नहीं होगी। सिर्फ कार्ड से जुड़ी जानकारियों में कोई बदलाव होने पर ही PAN 2.0 कार्ड के लिए आवेदन करना होगा। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने मंगलवार को PAN 2.0 प्रोजेक्ट से जुड़े कुछ बेहद जरूरी बातों को स्पष्ट किया। सीबीडीटी ने PAN 2.0 से जुड़े FAQs जारी कर आम लोगों के सवालों के जवाब देने की कोशिश की है।

क्यूआर आधारित  नए तरह के पैन कार्ड जारी करने के लिए 1,435 करोड़ रुपये  के प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है

अगले साल से लागू होने वाला ये प्रोजेक्ट पैन जारी करने के मौजूदा सिस्टम को एडवांस बनाने के मकसद से लाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *