प्रवीण शाही
सफल समाचार कुशीनगर
आटा चक्की के पट्टे में फंसकर एक किशोरी की मौत
पटहेरवा थाना क्षेत्र के रगड़गंज बाजार में रविवार के सायः काल एक आटा चक्की मशीन पर गेहूं का आटा पीसाने पुरैना कटेया निवासी राजेश रौनियार की पुत्री उम्र 22 वर्ष लगभग गई थी कि उसका कपड़ा आटा चक्की के पट्टे में फस गया। देखते ही देखते उसकी मृत्यु मौके पर हो गई बाजार में मृत्यु की खबर तेल की तरफ फैल गयी, काफी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए तथा शव को आटा चक्की मशीन से बाहर निकाल कर बाजार में रख दिया तथा इसकी सूचना पुलिस को दी समाचार लिखे जाने तक मौके पर पुलिस उपस्थित नहीं हो पायी थी। बाजार में काफी भीड़ तथा तरह की चर्चाएं थी।