सावन की बरसे बदरिया भोले शंकर की नगरिया, भजन संध्या में झूमे श्रद्धालु

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार गणेश कुमार 

सावन की बरसे बदरिया भोले शंकर की नगरिया, भजन संध्या में झूमे श्रद्धालु

वीरेश्वर मंदिर पर हुआ भव्य भजन संध्या का आयोजन

 वीरेश्वर महादेव की सजी दिव्य झांकी

भक्तों ने ग्रहण किया भंडारे का प्रसाद 

सोनभद्र। जिला मुख्यालय राबर्ट्सगंज सिविल लाइन रोड पर स्थित वीरेश्वर महादेव मंदिर पर सावन के आखिरी सोमवार के अवसर पर पुजारी राजकुमार पांडे के संयोजन में जय मां गायत्री ग्रुप द्वारा देर शाम भजन संध्या का आयोजन कराया गया जिसमें सुप्रसिद्ध भजन गायक सूरज गुप्ता व मिर्जापुर से आए सुप्रसिद्ध भजन गायक ओंकार विश्वकर्मा ने भगवान भोलेनाथ के सावन में गाए जाने वाले एक से बढ़कर एक कजरी व भजनों का गायन किया।गायक सूरज गुप्ता ने जैसे ही सावन की बरसे बदरिया भोले शंकर नगरिया भजन का गायन प्रारंभ किया तो वहां उपस्थित भक्त भजन की धुन पर झूमने लगे और भोले नाथ की जयकारे से पूरा मंदिर प्रांगण गुंजयमान हो गया।तो वही भजन गायक ओमकार विश्वकर्मा ने का लेके शिव के मनाई हो शिव मानत नाही, भजन का गायन किया।भजन गायको के साथ आगर्न पर नागेंद्र दुबे, ढोलक पर अखिलेश विश्वकर्मा, बैंजो पर सुनील पटेल व ऑक्टोपैड पर अनिल ने संगत किया। इसके पूर्व पुजारी राजकुमार पांडे द्वारा मंदिर में स्थापित वीरेश्वर महादेव की झांकी सजाई गई और मंदिर में स्थापित शिवलिंग का दिव्य श्रृंगार कर भव्य आरती उतारी गई। इसके पश्चात मंदिर परिसर में आयोजित विशाल भंडारे में सैकड़ो श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर रामशंकर शुक्ला, राहुल,कौशल दूबे, निलेश पांडेय,अमित चौबे, सचिन जयसवाल, मोनू , प्रेमनाथ मिश्र देवानंद, प्रथम यादव, सर्वेश तिवारी, केतन, हिमांशु, अवधेश,आत्मानंद पांडेय, आशुतोष, अभिषेक, दादे चौबे, रजनीश कुमार गुप्ता, गोलू गुप्ता सहित अन्य लोगों उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *