विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
पति की शह पर पत्नी घर में बनवाती थी गंदे वीडियो…पड़ोसी के विरोध पर मारपीट
रामकोला थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले दंपती ने इंटरनेट के जरिए पैसा कमाने के लिए अपना और पत्नी का गंदे वीडियो इंटरनेट पर अपलोड किया, जो वायरल हो गया।वीडियो वायरल होते हुए पड़ोसियों के पास पहुंचा तो लोगों को यह नागवार लगा।
टोकने पर विवाद हुआ और विवाद मारपीट में बदल गई, जिसमें एक व्यक्ति का हाथ टूट गया है।मामला रामकोला थाने पहुंचा। पुलिस तफ्तीश कर रही है।
रामकोला थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति पैसे कमाने के लिए पत्नी के साथ गंदे वीडियो शूट कराकर अपलोड कर रहा था। इसके अलावा अपने घर में बाहरी व्यक्तियों को बुलाकर भी गंदे वीडियो बनवाता था। फिर इसे अपलोड कर पैसे कमाने के प्रयास में था। यह बात घर के बगल के एक व्यक्ति को नागवार लगी तो उसने टोका, जिससे नाराज होकर शिकायतकर्ता की पत्नी और उसके भाई को घर में घुसकर पीट दिया था। मारपीट में एक व्यक्ति का पैर टूट गया। इसपर रामकोला थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर सौंप पीड़ित ने कार्रवाई की मांग की।
पुलिस आरोपी युवक को पूछताछ के लिए थाने ले आई, जिसके बाद आरोपी ने पैसे कमाने की लालच में वीडियो बनाकर वेबसाइट पर अपलोड करने की बात बताई है। पुलिस इस पूरे मामले में गंदे वीडियो पोस्ट कर पैसे कमाने के मामले में तफ्तीश शुरू कर दी है। इसके क्या कनेक्शन हैं, पुलिस इसकी भी पड़ताल कर रही है।
रामकोला इंस्पेक्टर आनंद कुमार गुप्ता ने बताया कि महिला के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। गंदे वीडियो से जुड़े लग रहे आरोप के बारे में भी जानकारी ली जा रही है। मोबाइल की भी जांच कराई जा रही है।
कहां होता था अपलोड, कहां से जुड़ा कनेक्शन…पुलिस कर रही जांच
वीडियो बनाकर पैसे कमाने की लालच उक्त व्यक्ति की ओर से कहां से उत्पन्न हुई और गंदे वीडियो से जुड़े दंपती का कनेक्शन किन साइट और एप से है, पुलिस इसकी तफ्तीश कर रही है।महिला की क्या भूमिका है? पुलिस इसका भी पता लगा रही है। क्योंकि गोरखपुर और आसपास के जिलों में पोर्नोग्राफी से जुड़े मामले पिछले कुछ माह में आए हैं, जहां कभी महिलाओं से गंदे वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया जाता है तो कभी इसके कई और अन्य कारण होते हैं। पुलिस इसकी जांच कर रही है कि दंपती सहमति से वीडियो बनाकर अपलोड करते थे या महिला को किसी मानसिक प्रताड़ना या ब्लैकमेल कर वीडियो बनाया जा रहा था।
सैकड़ों वायरल वीडियो का क्या है सच…जांच का विषय
अमूमन महिलाओं के गंदे वीडियो बनाने के मामले उनसे ब्लैकमेलिंग, दरिंदगी और अन्य मामले अक्सर ही आते हैं, लेकिन पैसे के लिए इज्जत की फिक्र न करते हुए अपने व्यक्तित्व को व्यावसायिक तौर पर नग्नता के रूप में प्रस्तुति का यह मामला हैरान करने वाला है। सूत्रों के अनुसार उक्त महिला के विभिन्न वेबसाइट पर कई वीडियो हैं, जिससे आसपास के लोगों को शर्मसार होनापड़ता है और वह इसी बात को लेकर विरोध भी करते थे।
फिलहाल, उक्त महिला के विभिन्न वेबसाइट पर वीडियो अपलोड होने का सच क्या है, इसको लेकर पुलिस की स्पेशल एक्सपर्ट टीम जांच करेगी, क्योंकि कई बार देखा यह जाता है कि महिलाओं को बदनाम करने के लिए भी किसी दूसरे के चेहरे पर एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से एडिट कर मनचाहे लोगों के चेहरे को लगा दिया जाता है। लेकिन घर से महिला का फरार होना उसके दोषी होने का भी संकेत देता है। बहरहाल, यह सब जांच का विषय है।