सफल समाचार
“अटल विरासत सम्मेलन” को सफल बनाने के लिए बैठक का हुआ आयोजन
नगर अध्यक्ष विनय श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बैठक हुई संपन्न
सोनभद्र । भारतीय जनता पार्टी राबर्ट्सगंज नगर मंडल की बैठक प्रभा गेस्ट हाउस में नगर अध्यक्ष विनय श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक में 8 मार्च को होने वाले अटल जन्म शताब्दी वर्ष अटल विरासत सम्मेलन को सफल बनाने के लिए चर्चा कि गई।आयोजित बैठक के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष व कार्यक्रम के जिला संयोजक ओम प्रकाश दुबे द्वारा कार्यकर्ताओं को आगामी 8 मार्च को नगर के रामलीला मैदान में अटल जन्म शताब्दी वर्ष मनाने हेतू 12:00 बजे उपस्थित होने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया गया नगर अध्यक्ष विनय श्रीवास्तव द्वारा सभी बूथ व शक्ति केंद्र संयोजक से अपने-अपने वादों से लोगों को सूचना देकर उपस्थित होने का आग्रह किया गया।उन्होंने ने कहा कि सम्मेलन आयोजन का उद्देश्य भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई से जुड़े हुए जो भी तथ्य सामग्री अथवा यादें से जुड़ी हुई है उनको एक मंच पर लाकर उन्हें संरक्षित करना है।कार्यक्रम में जिले के सभी मंडलों के कार्यकर्ता उपस्थित थे।। इस अवसर पर बैठक में नगर प्रभारी परशुराम केशरी, बलराम सोनी अनुपम तिवारी, अमन वर्मा, धीरेंद्र पांडे, अजय श्रीवास्तव, मनीष वर्मा, दुर्गेश, संतोष भारती, आलोक रावत, बंटी, ऋतु अग्रहरि, कृपा सिंह, आनंद गुप्ता, आनंद जायसवाल, राजबहादुर सिंह,अशोक कुमार, राज कुमार चौरसिया, अभीषेक गुप्ता, सभी शक्ति केंद्र संयोजक, मोर्चा अध्यक्ष उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता विनय श्रीवास्तव ने किया संचालन अनुपम तिवारी ने किया।