थाना सेवरहीं पुलिस द्वारा झपट्टामारी की मोबाइल के साथ दो अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

प्रवीण शाही 

सफल समाचार कुशीनगर 

थाना सेवरहीं पुलिस द्वारा झपट्टामारी की मोबाइल के साथ दो अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

दिनांक 19.03.2025 को थाना सेवरहीं क्षेत्रान्तर्गत खुसियाल चौहान पुत्र मुन्नीलाल चौहान निवासी धुरियाकोट थाना सेवरहीं जनपद कुशीनगर द्वारा सूचना दी गयी थी कि दो व्यक्तियों द्वारा मेरे हाथ से मोबाइल फोन को झपट्टामार कर ले गये है। इस सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 79/2025 धारा 304(2) बीएनएस में अभियोग पंजीकृत किया गया। प्रकरण में पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए दो अभियुक्तों 1.अरविन्द उर्फ राका पुत्र महेन्द्र गौड़ 2.पवन उर्फ मंकी पुत्र गोविन्द पासवान निवासीगण अजयनगर बभनौली थाना सेवरही जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से मोबाइल फोन(झपट्टामारी की) तथा अपराध में प्रयुक्त एक अदद मोटरसाईकिल बरामद की गयी है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) की बढोत्तरी कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पंजीकृत अभियोग
मु0अ0स0 79/2025 धारा 304(2) बीएनएस बढोत्तरी की धारा 317(2) बीएनएस थाना सेवरही जनपद कुशीनगर

गिरफ्तार अभियुक्तगण
1.अरविन्द उर्फ राका पुत्र महेन्द्र गौड़ निवासी अजयनगर बभनौली थाना सेवरही जनपद कुशीनगर
2.पवन उर्फ मंकी पुत्र गोविन्द पासवान निवासी अजयनगर बभनौली थाना सेवरही जनपद कुशीनगर

बदामदगी का विवरण
1- एक अदद एण्ड्रायड मोबाइल
2- अपराध में प्रयुक्त 01 मोटरसाईकिल हीरो होण्डा स्पेलण्डर प्लस (UP57BC0964)

*बरामदगी/ गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम*
1.थानाध्यक्ष श्री धीरेन्द्र राय थाना सेवरही जनपद कुशीनगर
2.उ0नि0 शेषनाथ यादव थाना सेवरही जनपद कुशीनगर
3.हे0का0 मुनायन यादव थाना सेवरही जनपद कुशीनगर
4.का0 विमलेश यादव थाना सेवरही जनपद कुशीनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *