सफल समाचार
नियमों से चले वाहन यातायात के विविध संकेतों से वाहन चालकों को किया प्रेरित
ओबरा (सोनभद्र): शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने नेता जी सुभाष चंद्र बोस तिराहे पर नियमों से चलने हेतु यातायात के विविध संकेतों से वाहन चालकों को प्रेरित किया।सब इंस्पेक्टर तीरथ राज, हेड कांस्टेबिल सुरेंद्र सिंह यादव और प्राध्यापक आचार्य प्रमोद चौबे के मौजूदगी में विद्यार्थियों ने तिराहे, चौराहों पर यातायात नियंत्रण के नियमों की जानकारी। इसके उपरांत विद्यार्थियों ने हाथों के विविध संकेतों से दो पहिया, चार पहिया या अन्य वाहनों के आवागमन की व्यवस्था दी। विद्यार्थियों के यातायात के संचालन से राहगीरों में उत्सुकता दिखी।विद्यार्थियों ने हाथों के संकेत से सड़क पर हमेशा बाईं ओर चलें और विपरीत दिशा से आने वाले वाहनों को दाईं ओर से गुजरने दिया। तेज वाहनों को नियत गति सीमा में चलने का संकेत दिया। यातायात संकेतों का पालन में वाहनों को अपनी लेन में चलने और लेन बदलते समय हमेशा इंडिकेटर का उपयोग करने के सुझाव भी दिए। पर्याप्त जगह होने पर ही ओवरटेकिंग के केवल दाईं ओर से ही जाने के संकेत दिए। ओवरटेक में सुनिश्चित करें कि आगे पर्याप्त जगह हो।मोड़ पर गाड़ी की गति कम करने और उचित इंडिकेटर का उपयोग करने हेतु प्रेरित किया। बाएं मुड़ने के लिए सड़क के बाईं ओर रहें और दाएं मुड़ने के लिए सड़क के मध्य के पास आने के संकेत दिए। कार चलाते समय सीट बेल्ट पहनना और दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना अनिवार्यता की बात समझाई बातचीत में विद्यार्थियों ने कहा कि हम सभी को यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए, जिससे जीवन सुरक्षित रहे और सड़क यातायात भी सुचारू रूप से चल सके।