जहरीला निकला ‘बादाम’, खाने से आठ बच्चे बीमार

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सफल समाचार
प्रवीण शाही

खेलने के दौरान खाया जंगली फल, कुशीनगर जिले के विशुनपुरा थाना क्षेत्र के दुदही, बड़हरा बुजुर्ग टोला है घटना
जनपद कुशीनगर- विशुनपुरा थाना क्षेत्र के दुदही बाजार के वार्ड नंबर सात, बड़हरा बुजुर्ग टोला में बृहस्पतिवार शाम जंगली फल खाने से आठ बच्चे बीमार पड़ गए। बच्चों की हालत बिगड़ने पर परिजनों को इसकी जानकारी हुई। बीमार बच्चों को सीएचसी दुदही में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के बाद उनकी हालत में सुधार है। बच्चों ने बताया कि खेलने के दौरान जंगली फल को कच्चा बादाम समझकर खा लिया था।

जानकारी के मुताबिक दुदही नगर पंचायत के बड़हरा टोला वार्ड सात की गुड़िया पुत्री धर्मेंद्र (9), यशराज पुत्र धर्मेंद्र (11), गोलू पुत्र लड्डू (10), सचिन पुत्र बलिस्टर (10), लपु पुत्र जितेंद्र (13), शिवम (8), दीपू (12) और छोटे (20) बृहस्पतिवार शाम करीब चार बजे खेलने निकले। इस दौरान सभी मोहल्ले से कुछ दूरी पर स्थित झाड़ियों में जलौनी के लिए पत्ते और टहनी तोड़ने चले गए। बच्चों की नजर एक पेड़ पर पड़ी, जिस पर बादाम की तरह फल लगे हुए थे। उन्होंने कच्चा बादाम समझकर फल खा लिया। इसके बाद शाम छह बजे बच्चे घर पहुंचे। करीब एक घंटे के बाद सभी की हालत बिगड़ गई और उन्हें उल्टी और पेट में तेज दर्द होने लगा। इससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। परिजनों ने उन्हें आननफानन सीएचसी पहुंचाया। बाद में कुछ बच्चों को परिजन निजी अस्पताल लेकर चले गए। उपचार के बाद सीएचसी के डॉक्टर ने बच्चों की हालत में सुधार बताया है। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अरविंद कुमार का कहना है कि कुछ बच्चे अस्पताल में भर्ती कराए गए थे, इलाज के बाद ठीक हो गए। उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *