विराट रुद्र महायज्ञ की तैयारियों का राज्य मंत्री ने लिया जायजा

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफ़ल समाचार गणेश कुमार

पुनीत कार्य में सभी लोग करें योगदान: संजीव गौड़
– ओबरा कर्णेश्वर मंदिर पर 9 दिसंबर से 17 दिसंबर तक होगी यज्ञ
– यज्ञ समिति के लोग तैयारियों में जुटे, चल रहा जोर-शोर से कार्य

ओबरा सोनभद्र। कर्णेश्वर मंदिर ओबरा रामलीला मैदान स्थल पर आगामी होने वाले विराट रुद्र महायज्ञ की तैयारियां जोरों पर चल रही है। यज्ञ स्थल पर शनिवार को समाज कल्याण राज्य मंत्री संजय गौड़ पहुंचे जहां पर यज्ञ समिति के पूज्य मार्गदर्शक भिक्षु भिखारी जंगली बाबा का उन्होंने आशीर्वाद लिया और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। इसके अलावा नगर के सभ्रांत लोगों से भी यज्ञमे सहयोग करने की अपील की। मौके पर मौजूद शिवभक्तों ने मंत्री जी का माल्यार्पण और अंग-वस्त्र पहना कर स्वागत और अभिनंदन किया।बता दें कि यज्ञ आगामी 9 दिसंबर से 17 दिसंबर 2022 तक होना है। जिसमें निर्धन कन्याओं का विवाह भी संपन्न कराया जाएगा। मंत्री जी इस पुनीत कार्य को देखकर बहुत प्रभावित हुए और उन्होंने अपनी विधानसभा क्षेत्र और ओबरा नगर के सभी सामर्थ्यवान भक्तों का आह्वान भी किया की यज्ञ में तन मन धन हर प्रकार से बढ़-चढ़कर भागीदारी करें।समाज कल्याण मंत्री संजीव गौड़ ने यज्ञ की चल रही तैयारी का जायजा लिया और अपनी तरफ से भी सभी प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया और पूज्य भिक्षु भिखारी बाबा का चरण छूकर आशीर्वाद लिया। भगवान भोलेनाथ का जयघोष हुआ तत्पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर मनोज कुमार पाठक, जेपी सिंह, डीडी गुप्ता, दीनदयाल केसरी, राजीव बैश, एसके चौबे, धर्मराज सिंह, धीरज राय,धुरंधर शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *