सफल समाचार अजीत सिंह
सोनभद्र -जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने अवगत कराया है कि जनपद में स्थापित स्टोन क्रशर स्वामी स्टोन भण्डारण हेतु अनुमति लाइसेंस प्राप्त करना सुनिश्चित करें, उन्होंने कहा कि के्रशर स्टोन भण्डारण की अनुमति हेतु minemitra. up. nic.in पर आवेदन पत्र अपलोड करते हुए 31 दिसम्बर, 2022 तक भण्डारण अनुमति (भण्डारण लाइसेंस) प्राप्त करना सुनिश्चित करें, उन्होंने कहा कि 01 जनवरी, 2023 से उपखनिजों का परिवहन ई-फार्म सी0 के माध्यम से ही उपखनिजों (गिट्टी/बोल्डर/ स्टोन/डस्ट आदि) का परिवहन किया जायेगा।