देवरिया मे सीडीओ की अध्यक्षता में किसान दिवस का हुआ आयोजन

उत्तर प्रदेश देवरिया

सफल समाचार
शेर मोहम्मद

उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक माह के तीसरे बुधवार को आयोजित किसान दिवस आज मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में गांधी सभागार, विकास भवन देवरिया में किया गया।
सर्वप्रथम उप कृषि निदेशक, देवरिया ने गत माह आयोजित किसान दिवस की अनुपालन आख्या से उपस्थित कृषकों को अनुपालन आख्या से अवगत कराया गया। बैठक में उपस्थित कृषकों को बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के अन्तर्गत जो भी किसान भाइयों का भूलेख अंकन छूट गया है वो किसान अपने क्षेत्र के लेखपाल से सम्पर्क कर मूलेख अंकन करा ले और जिन कृषकों का अभी तक ईकेवाईसी नहीं हुआ है वो भी ईकेवाईसी जरूर करा ले अन्यथा उनका पीएम- किसान का पैसा नहीं आयेगा। एग्रीकल्चर इन्फास्ट्रक्चर फण्ड (ए०आई०एफ०) के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि इसके अन्तर्गत फ्लोर मिल, राईस मिल आदि उद्यम पर ऋण लेकर कार्य करने के लिए 03 प्रतिशत राज्य सरकार एवं 03 प्रतिशत केन्द्र सरकार द्वारा अर्थात् कुल 06 प्रतिशत की छूट व्याज पर प्रदान की जायेगी। जिला कृषि अधिकारी, देवरिया ने उर्वरक की जानकारी देते हुए बताया कि इस समय जनपद की सभी पी०सी०एफ० / साधन सहकारी समितियों पर यूरिया भेजा जा रहा है। जिला कृषि अधिकारी द्वारा नैनो यूरिया के बारे में बताया गया और किसान भाईयों को बताया गया कि नैनो यूरिया भी खेतों में अच्छा काम कर रही है। जिले में उर्वरकों की कहीं कमी नहीं है। साथ ही जनपद में उर्वरकों की गुणवत्ता हेतु सभी दुकानों पर छापेमारी किया जा रहा है यदि कहीं शिकायत मिलेगी तो कार्यवाही की जायेगी।
जिला उद्यान अधिकारी ने किसान दिवस की बैठक में विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि विभाग में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अन्तर्गत ड्रिप स्प्रिंकलर पर 65 से 75 प्रतिशत का अनुदान है। आर०के०वी०वाई योजना में बागवानी (आम, अमरूद, केला एवं पपीता) की खेती पर 50 प्रतिशत का अनुदान हैं। इसके अलावा साक-भाजी की खेती पर 40 प्रतिशत का अनुदान देय है। इसी तरह से अनु0जन जाति के लिए साक-भाजी की खेती पर 75 प्रतिशत अनुदान देने की योजना है। साथ ही बताया कि विभाग में मिनी ट्रैक्टर एवं पावर टिलर पर 50 प्रतिशत का अनुदान देय है। इच्छुक कृषक प्रस्ताव भेजें। इसके अलावा जनपद में कोल्ड स्टोरेज पर भी 35 प्रतिशत का अनुदान है इच्छुक किसान भाई प्रस्ताव बनाकर भेजे।
मुख्य पशुचिकित्साधिकारी देवरिया ने किसान दिवस की बैठक में विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में इस समय पशुओं में खुरपका एवं मुंहपका रोग का टीकाकरण का कार्य कराया जा रहा है इससे पशुओं में मृत्युदर कम होती है। इस समय हमारे यहां बछिया पैदा करने का सेक्स सीमेन आ गया है। पशुपालन केन्द्रों पर 300 रू0 की दर से सेक्स सीमेन मिल रहा है। साथ ही निराश्रित पशु प्रबन्धन के अन्तर्गत सहभागिता योजना चलाई जा रही है जिसके अन्तर्गत कृषक निराश्रित पशु को गोबर एवं गौमूत्र के लिए ले सकते हैं जिसके लिए विभाग द्वारा पशुओं को चारा के रूप में वर्ष में कुल 3600 रू० दिये जायेंगे। उप क्षेत्रीय विपणन अधिकारी, देवरिया द्वारा बताया गया कि जनपद में अब तक कुल 33500 मी0टन धान 6200 किसानों से खरीददारी किया जा चुका है। जनपद में कय केन्द्रों पर कही कोई दिक्कत नहीं है। यदि कहीं कोई समस्या आती है तो किसान भाई हमारे दूरभाष नं0 9336569181 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
जिला गन्ना अधिकारी द्वारा बताया गया कि पिछले वर्ष में गन्ना के भुगतान की 40 लाख रू0 बकाया धनराशि का भुगतान एक सप्ताह के अन्दर करा दिया जायेगा। बैठक में किसानों द्वारा कहा गया कि जनपद में एक गन्ना मिल स्थापित कराने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाय। साथ ही गन्ना अधिकारी द्वारा बताया गया कि किसान भाई ई- गन्ना एम मोबाइल में अपलोड कर कलेण्डर गन्ना पर्ची एवं अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा निर्देश दिये गये कि किसान की मांग के अनुसार जनपद में गन्ना मिल स्थापित कराने हेतु प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजवायें।
अधिशासी अभियन्ता, विद्युत द्वारा बताया गया कि विद्युत की समस्या के लिए विभाग में प्रत्येक सोमवार को उपभोक्ता समाधान दिवस आयोजित किया जाता है। किसान भाई आकर अपनी समस्या का समाधान करा सकते हैं। अधिशासी अभियन्ता द्वारा बताया गया कि ग्रामीण में दिन में 06 घण्टे एवं रात में 12 घण्टे बिजली की आपूर्ति किया जा रहा है। कृषकों की मांग के अनुसार मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि दिन में 08 घण्टे एवं रात्रि में 10 घण्टे विद्युत की आपूर्ति किये जाने का रोस्टर बनाया जाय। अधिशासी अभियन्ता द्वारा बताया गया कि लगभग 15 दिसम्बर 2022 के पहले जनपद की सभी नहरों की सिल्ट सफाई कराकर नहरें चालू करा दी जायेगी। निर्देशित किया गया कि अधिकतम नहरों की सिल्ट सफाई का कार्य कराया जाय व सभी नहरों में समय से पानी पहुंचाया जाय। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अनुपालन आख्या के साथ संलग्नक जरूर भेजा जाय जिससे शिकायत की अनुपालन की स्थित का सही पता लगाया जा सके। किसान दिवस की बैठक में पी०सी०एफ० एवं ए०आर० को आपरेटिव को निर्देशित किया गया कि प्राथमिकता के आधार पर जनपद की सभी समितियों पर यूरिया पहुंचाई जाय ।। अंत में उप कृषि निदेशक द्वारा समस्त उपस्थित अधिकारियों एवं किसान बन्धुओं का आभार व्यक्त करते हुए बैठक का समापन किया गया।
किसान दिवस की बैठक में नागेन्द्र कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजसा). देवरिया सीताराम यादव, जिला उद्यान अधिकारी, मत्स्य निरीक्षक, अवर अभियन्ता, नहर, सहायक अभियंता, उनलकूप, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, अग्रणी जिला प्रबन्धक, देवरिया, मु० मुजम्मिल, जिला कृषि अधिकारी, देवरिया रतन शंकर ओझा, जिला कृषि रक्षा अधिकारी डा० अशोक कुमार त्रिपाठी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, जिला गन्ना अधिकारी, अग्रणी जिला प्रबन्धक आदि विभागों के अधिकारी गण एवं कौशलेश नाथ मिश्रा, बड़े शाही, अतुल मिश्रा, सदानन्द यादव, भा०कि०सू० मारकण्डेय सिंह व अन्य कृषक गण किसान दिवस में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *