टीकाकरण अभियान के तहत शत-प्रतिशत टीकाकरण किया जाये सुनिश्चित-जिलाधिकारी

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार गणेश कुमार

जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत मिजिल्स रूबेला उन्मूलन हेतु विशेष टीकाकरण पखवाड़ा के आयोजन के सम्बन्ध में जिला टास्क फोर्स (प्रतिरक्षण) की बैठक की गयी, इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि दिसम्बर, 2023 तक एम0आर0 उन्मूलन एवं सभी वैक्सीन रोधी बीमारियों की रोकथाम के लिए टीकाकरण किया जाना है, जिसके क्रम में विशेष टीकाकरण पखवाड़ों का आयोजन किया जायेगा, जिसमें 13 से 24 फरवरी, 2023 तथा 13 से 24 मार्च, 2023 तक किया जायेगा, इस दौरान उन्होंने कहा कि विशेष टीकाकरण पखवाड़ा के द्वितीय चरण हेतु कुल 2021 अतिरिक्त सत्र आयोजित किये जायेंगे तथा विशेष टीकाकरण पखवाड़ा अभियान में कुल- 321 ए0एनएम0/वैक्सीनेटर, 1438 आशा/लिंक वर्कर, 465 आंगनवाड़ी वर्कर लगाये गये है। विशेष टीकाकरण पखवाड़ा अभियान में सत्रों के पर्यवेक्षण हेतु कुल – 143 सुपरवाइजर लगाये गये है, प्रत्येक सुपरवाइजर द्वारा कम से कम 2 सत्रों का पर्यवेक्षण किया जायेगा, प्रत्येक सत्र पर वैक्सीन, लाॅजिस्टिक शत प्रतिशत उपलब्ध हो एवं व्यवस्थित रहे एवं वैक्सीन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए, प्रत्येक सत्र पर अपडेटेड ड्यू लिस्ट तथा 5 वर्ष तक के एम0सी0टी0एस0 रजिस्टर अनिवार्य रूप से उपलब्ध हो, मोबिलाइजेशन कार्य हेतु आशा, आंगनवाड़ी वर्कर को लगाया जाये, मोबिलाइजेशन कार्य हेतु क्षेत्र के सरकारी कर्मचारियों, ग्राम प्रधान, कोटेदार, गणमान्य व्यक्तियों का सहयोग भी लिया जाये। इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त अधीक्षक/प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि सुपरवाइजरों की सत्रों पर उपस्थिति एवं पर्यवेक्षण कार्य शत प्रतिशत सुनिश्चित की जाए तथा ई-कवच पोर्टल पर वी0एच0आई0आर0 व आर0आई0 की शत प्रतिशत इन्ट्री अविलम्ब किया जाये। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी श्री आर0एस0 ठाकुर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री राजेश कुमार खैरवार, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह, सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के समस्त अधीक्षक/प्रभारी चिकित्साधिकारीगण, सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *