सफल समाचार
प्रवीण शाही
जटहां बाजार थाना क्षेत्र के घूरछपरा गांव के पतिलार टोला में मंगलवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे 28 वर्षीय महिला ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उस समय महिला के मायके वालों और ससुराल पक्ष के बीच पंचायत चल रही थी। पंचायत के बाद जब लोग घर पहुंचे तो महिला आत्महत्या कर चुकी थी। घटना के बाद से मृतका के पिता और उसके मामा भी मोबाइल बंद करके कहीं चले गए। हालांकि, पति थाने पर बैठाया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि घूरछपरा गांव के पतिलार टोला निवासी कमलेश और उसकी पत्नी इंदु देवी के बीच दो दिन पूर्व विवाद हो गया था। इंदु के पिता बिहार के बैरटवा गांव के निवासी बृजेश ने जटहां बाजार थाने में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी। मंगलवार की दोपहर में थाने के दो सिपाही गांव में आए और जांच करने लगे। इसी दौरान इंदु के पिता बृजेश और उसके मामा भी आ गए। गांव में ही एक व्यक्ति की दुकान पर दोनों सिपाहियों की मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच पंचायत हो रही थी।
बताया जा रहा है कि दोनों पक्ष आपस में समझौता भी कर लिए। इंदु के पति कमलेश और उसके पिता बृजेश जब घर पहुंचे तो शाम करीब पांच बजे इंदु कमरे के कुंडे में साड़ी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। उधर, मृतका के पिता और मामा मोबाइल बंद कर कहीं चले गए। पुलिस मृतका के पति को पूछताछ करने के लिए थाने पर बैठाई है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष राजकुमार बरवार ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतका के पिता और उसके मामा का मोबाइल बंद है। तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।